
झारखंड, बिहार और केरल में अपराध करने वाले दो गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम
इटावा. बकेवर थाना क्षेत्र में कई घरों में हुई डकैती के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उत्तर प्रदेश समेत पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, केरल, कर्नाटक जैसे राज्यों में कई घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड के साथ डकैती गिरोह के रूप में इन्हें रजिस्टर्ड कराने जा रही है। मार्च के महीने में बकेवर थाना क्षेत्र में होमगार्ड समेत तीन घरों में कच्छा बनियान गैंग के पांच सदस्यों ने रात के अंधेरे में घुसकर लाखों रुपए का माल लूट लिया था। वह घर पर मौजूद पारिवारिक सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को घटना के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि बाबूलाल निवासी भोजपुर थाना कादर चौक जनपद बदायूं, व पूरन निवासी भोजपुर थाना कादर चौक जनपद बदायूं फरार चल रहे थे। इनके ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना बकेवर व जसवंतनगर की संयुक्त टीम ने लखना रेंज कोठी के सामने से दोनों फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से डकैती के दौरान लूटे गए 9550 रुपए, दो तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि शातिर किस्म के अपराधी भट्टा, सड़क आदि में लेबरगिरी का काम करके एकांत घरों व दुकानों की रैकी करते थे। रैकी के बाद पास की ही किसी बगिया में छिपकर रात के अंधेरे में शराब पीने के बाद कम कपड़ों में डकैती जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के ऊपर बदायूं, गोरखपुर, बकेवर सहित कई अन्य थानों में भी मामले दर्ज है साथ ही कई अन्य राज्यों की पुलिस भी इनकी तलाश में थी। इन सभी पर 10 उन्मूलन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है कि इनके गिरोह को रजिस्टर्ड भी कराया जा रहा है।
एसएसपी ने पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक बकेवर समीर सिंह, एसआई उमाशंकर उपाध्याय, हेड कांस्टेबल अवध नरायण, कांस्टेबल टिंकू शर्मा, राजीव पराशर, राहुल यादव व द्वितीय टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक चकरनगर आलोक कुमार राय, कांस्टेबल अर्जुन सिंह, सर्वेश कठेरिया, योगेश को बधाई दी है। प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी ग्रामीण रामबरन सिंह, एएसपी क्राइम महेश अत्री, एएसपी सिटी डा. रामयश सिंह, सीओ भरथना विकास जायसवाल, सीओ जसवंतनगर एसएन वैभव पांडे मौजूद रहे।
Published on:
21 Sept 2018 07:39 am
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
