Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE कब जारी करेगा सैंपल पेपर, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

CBSE Sample Paper: सीबीएसई ने परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। वहीं अब छात्रों को सैंपल पेपर का इंतजार है। आइए, जानते हैं कि सैंपल पेपर कब जारी किए जाएंगे-

less than 1 minute read
Google source verification
CBSE Sample Paper Out

CBSE Sample Paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिया है। ये बदलाव शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए किया गया है। वहीं 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशनभी शुरू हो चुकी है। परीक्षा वर्ष 2025 में 15 फरवरी से शुरू होगी। पूरी डेट शीट दिसंबर महीने में जारी की जाएगी। वहीं अब छात्रों को सैंपल पेपर का इंतजार है।

कब जारी होंगे सैंपल पेपर? (CBSE Sample Paper)

सीबीएसई की 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही सीबीएसई सैंपल पेपर जारी कर सकता है। हालांकि, बोर्ड की ओर से इस तरह का कोई अपडेट सामने नहीं आया है। पिछले कुछ सालों में सीबीएसई जुलाई महीने तक बच्चों के लिए सैंपल पेपर जारी कर देता था। 

यह भी पढ़ें- ग्रेजुएट युवा निराश न हों, इस राज्य की सरकार ने निकाली बंपर भर्ती, सैलरी 80 हजार से अधिक

परीक्षा पैटर्न में क्या बदलाव हुए हैं

इस बार परीक्षा में लॉन्ग आंसर और शॉर्ट आंसर प्रश्नों को कम किया जाएगा। इसके बदले पेपर में कॉम्पिटेंसी बेस्ड प्रश्न ज्यादा जाएंगे यानी पेपर में MCQs प्रश्नों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों में मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन, केस-बेस्ड और सोर्स-बेस्ड इंटिग्रेटिड प्रश्न शामिल है।

शुरू हो गए रजिस्ट्रेशन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी स्कूल को निर्धारित समय के अंदर ही रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर से शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर 2024 है।