scriptExam Guide: इस ऑनलाइन मॉकटेस्ट से चेक करें अपनी एग्जाम की तैयारी | exam guide: gk exam mock test paper in hindi | Patrika News
परीक्षा

Exam Guide: इस ऑनलाइन मॉकटेस्ट से चेक करें अपनी एग्जाम की तैयारी

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

Aug 08, 2019 / 05:47 pm

सुनील शर्मा

Education,interview,exam,online test,rojgar samachar,interview tips,online exam,Mock Test,general knowledge,GK,interview questions,jobs in hindi,rojgar,competition exam,mock test paper,sarkari job,questions Answers,GK mock test,Exam Guide,

Education,interview,exam,online test,rojgar samachar,interview tips,online exam,Mock Test,general knowledge,GK,interview questions,jobs in hindi,rojgar,competition exam,mock test paper,sarkari job,questions Answers,GK mock test,Exam Guide,

exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) – केंद्र सरकार द्वारा निम्नलिखित में से किस भाषा के कलाकारों को फैलोशिप दिए जाने की श्रेणी में शामिल किया गया है?
(अ) मैथिली
(ब) संथाली
(स) अरबी
(द) फारसी

प्रश्न (2) – भारत के किस संस्थान के छात्रों ने कृषि संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए ‘स्मार्ट-एग्रीकॉप्टर’ (ड्रोन) बनाया है?
(अ) आईआईटी मद्रास
(ब) आईआईटी दिल्ली
(स) आईआईटी मुंबई
(द) आईआईटी कानपुर

प्रश्न (3) – निम्नलिखित में से किस देश में दुनिया का पहला अंडरवॉटर मिलिट्री म्यूजियम बनाया गया है?
(अ) चीन
(ब) इटली
(स) जॉर्डन
(द) भारत

प्रश्न (4) – भारतीय वनस्पति शोधकर्ताओं ने किस राज्य में एक रक्त स्रावित वृक्ष की प्रजाति ड्रैकैना कैम्बोडियाना की खोज की है?
(अ) ओडिशा
(ब) केरल
(स) असम
(द) पंजाब

प्रश्न (5) – हाल ही जारी एटीपी टेनिस रैंकिंग में किस महिला खिलाड़ी को पहला स्थान मिला है?
(अ) केरोलिना प्लिस्कोवा
(ब) एश्ले बार्टी
(स) नाओमी ओसाका
(द) सिमोन हालेप

प्रश्न (6) – राजस्थान में प्रथम जंतुआलय की स्थापना कब और कहां की गई?
(अ) 1874 में, अजमेर में
(ब) 1876 में, जयपुर में
(स) 1878 में, जोधपुर में
(द) 1880 में, उदयपुर में

प्रश्न (7) – आध्यात्मिक ज्ञान के विषय में नचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद् में प्राप्त होता है?
(अ) बृहदारण्यक उपनिषद् में
(ब) छांदोग्य उपनिषद् में
(स) केन उपनिषद् में
(द) कठोपनिषद् में

प्रश्न (8) – जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन प्रस्ताव पारित किया, उस समय कांग्रेस अध्यक्ष थे?
(अ) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(ब) चितरंजन दास
(स) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(द) महात्मा गांधी

प्रश्न (9) – वियना शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
(अ) सीन
(ब) डेन्यूब
(स) टाइबर
(द) नील

प्रश्न (10) – प्रथम विम्बलडन टूर्नामेंट खेला गया था?
(अ) 1855 ई. में
(ब) 1877 ई. में
(स) 1920 ई. में
(द) 1904 ई. में

उत्तरमाला: 1. (ब), 2.(अ), 3.(स), 4.(स), 5. (ब), 6. (ब), 7. (द), 8.(अ), 9. (ब), 10. (ब)

Home / Education News / Exam / Exam Guide: इस ऑनलाइन मॉकटेस्ट से चेक करें अपनी एग्जाम की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो