
UPSC exam calendar 2019
Union Public Service Commission (UPSC) ने शनिवार को वर्ष 2019 के लिए exam schedule जारी कर दिया। exam schedule यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। हर साल, यूपीएससी एक परीक्षा कैलेंडर जारी करता है जिसमें महत्वपूर्ण सूचनाएं, आवेदन जारी करे और परीक्षा की तारीख का उल्लेख किया जाता है। यूपीएससी civil services prelims exam का आयोजन 2 जून, 2019 को करेगा। इसके लिए नोटिफिकेशन 19 फरवरी को जारी किया जाएगा। prelims exam के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2019 है।
civil services exam (Main) 20 सितंबर, 2019 को आयोजित होगी। वर्ष 2019 की शुरुआत UPSC NDA, NA exam के साथ होगी। इसके लिए नोटिफिकेशन 9 जनवरी को जारी होगा और परीक्षा 21 अप्रेल, 2019 को होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि 2019 का पूरा कैलेंडर देखने के लिए वे यूपीएससी की वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें।
Updated on:
30 Dec 2018 04:49 pm
Published on:
30 Dec 2018 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
