24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक के लिए राखी लेकर जेल पहुंची महिलाएं, गेट पर बांधा

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का पर्व है। इस पर्व में हर बहन अपने भाई के कलाई में राखी बांधती है। इस पर्व में भिलाई से बड़ी संख्या में बहनें जो हर साल विधायक भाई देवेंद्र यादव को राखी बांधती थी, लेकिन इस साल पुलिस ने उन्हें जेल में बंद कर दिया है। भाई के जेल में होने के बाद भी बहनों ने अपने भाई के प्रति प्रेम को रोक नहीं पाई। वे सभी की सभी भाई को राखी बांधने के लिए जेल पहुंच गई।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Aug 21, 2024

Play video

Bhilai Nagar MLA भिलाई नगर के विधायक इन दिनों रायपुर के केंद्रीय जेल में बंद है। बीते दो दिन से भिलाई की महिलाएं जेल प्रबंधन से राखी बांधने के लिए समय मांग रही थी। वहीं जेल प्रबंधन ने उन्हें समय नहीं दिया। इसके बाद भी बड़ी संख्या में महिलाएं जेल पहुंच गई। महिलाएं सड़क पर धरना देने बैठ गई। इस वजह से कुछ समय तक रोड पर चक्का जाम जैसे स्थिति निर्मित हो गई। इसके बाद भी जब उन्हें राखी बांधने और मिलने के लिए नहीं दिया गया तो वे उन्होंने जेल के गेट पर ही अपने भाई के लिए रक्षा सूत्र को बांध दिया और बहुत ही दुखी मन से लौट आई।

बलौदाबाजार हिंसा मामले में है बंद

महिलाओं की भीड़ देखकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। बलौदा बाजार हिंसा मामले में विधायक रायपुर केंद्रीय जेल में हैं। यहीं महिलाओं की भीड़ पहुंची थी। महिलाओं ने कहा कि उनके भाई ने किसी की हत्या नहीं किया है। बलौदाबाजार मामले में पूछ ताछ के नाम पर पुलिस उन्हें ले गई और अब राखी बांधने भी इजाजत नहीं दे रही है। https://www.patrika.com/exclusive/bsp-wall-painted-with-the-blood-of-a-worker-now-preparations-are-being-made-to-whitewash-it-18929980