
मेड़ता सिटी. फिल्म निर्माता निर्देशक बोकाड़िया ने कहा कि आगामी 1-2 माह में लगातार 4 फिल्में और 1 नया धारावाहिक रिलीज हो रहा है। यह सब सफलता चारभुजा के आशीर्वाद व मेड़ता की जनता के प्यार से ही संभव हो पाई है।
मशहूर प्रोड्यूसर मेड़ता में जन्मे बाकोड़िया ने कहा कि हमारा एक सीरियल "सरदार पटेल : द गेम चेंजर'एप पर चल रहा है। जिसकी पूरी मॉनिटरिंग केंद्र सरकार की ओर से की जा रही है। यह सीरियल लोगों को इतना पसंद आया है कि इसे 10 में से 9.3 की रेटिंग मिली है। हमारा दूसरा सीरियल ‘संस्कार’ शुरू हो रहा है। जिसका आशीर्वाद लेने में मेड़ता चारभुजानाथ के दरबार में पहुंचा। क्योंकि चारभुजानाथ के आशीर्वाद से ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं। संस्कार धारावाहिक डीडी-1 पर प्रतिदिन प्रसारित होगा। यह मेरी खुद की स्टोरी है। जिसमें वर्तमान में बड़े शहरों में जिस तरह परिवारों में अनबन को लेकर जागरूक किया गया है। इस धारावाहिक से पाश्चात्य संस्कृति की ओर भाग रही युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से रूबरू करवाकर अपनी संस्कृति के प्रति लगाव पैदा करना ही हमारा मकसद रहेगा। क्योंकि सबसे बड़ी पूंजी संस्कार की है। यह सीरियल मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा सारांश है। इस धारावाहिक में दर्शन जरीवाला, अमन वर्मा, महेश ठाकुर, जरीना वहाब, मुक्ता गौड़से जैसे टीवी के चर्चित कलाकारों अभिनय कर रहे हैं।
द सिग्नेचर को अमेरिका में मिला बेस्ट फिल्म अवॉर्ड...
फिल्म निर्माता निर्देशक बोकाड़िया ने कहा कि चार फिल्में हमारी रिलीज है। आगामी 2-3 महीने में बैक टू बैक 4 फिल्में रिलीज हो रही है। पहली फिल्म ‘द सिग्नेचर’, जिसमें अनुपम खेर, अन्नू कपूर, महिमा चौधरी, रणवीर सौरी शामिल है। यह फिल्म 4 अक्टूबर को रिलीज करने जा रहे है। जिसका निर्देशन नेशनल अवार्ड पाने वाले गजेन्द्र अहीर ने किया है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही अमेरिका में बेस्ट र्किटिकल अवार्ड मिल चुका है। बोकाड़िया ने बताया कि हमारी फिल्म "तीसरीबेगम' को सेंसर ने बैन कर दिया था। हम रिवाइजिंग, फिर हाईकोर्ट में गए। हाईकोर्ट में हम जीत गए। ये फिल्म भी जल्द रिलीज होने वाली है। तीसरी मूवी जिदंगी नमकीन है व चौथी फिल्म तेरी मेहरबानियां टू भी जल्द रिजली होगी।
‘मेड़ता मेरा परिवार और मैं आप सब से जुड़ा हुआ हूं’
इस दौरान फिल्म प्रोड्यूसर बोकाड़िया ने कहा कि मेड़ता के आप सब लोग मेरे परिवार हो और मैं आपसे में जुड़ा हुआ हूं। उल्लेखनीय है कि केसी बोकाड़िया 50 साल के अपने फिल्मी सफर में 60 से भी अधिक फिल्में बनाकर फिल्म फैक्ट्री के नाम से ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। धारावाहिक रिलीज होने से पहले आशीर्वाद लेने मीरा महोत्सव के दौरान मंदिर पहुंचे बोकाड़िया ने नगर सेठ के दर्शन कर मत्था टेका। इस दौरान बोकाड़िया का विधायक प्रवक्ता राजीव पुरोहित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवरतनमल सिंघवी, मीरां महोत्सव आयोजन समिति संरक्षक पुखराज टाक, उपाध्यक्ष कैलाश गौड़, विनोद भाटी, रामकुंवार जांगिड, संतोष कुमार शर्मा ने स्मृति चिह्न देेकर अभिनंदन किया। इससे पूर्व झामड़ सदन में भी बोकाड़िया का जैन ग्लोबल युवा महासंघ जिला संयोजक पवन झामड़ की ओर से स्वागत किया गया।
Updated on:
18 Aug 2024 09:16 pm
Published on:
18 Aug 2024 09:15 pm
बड़ी खबरें
View AllExclusive
Prime
ट्रेंडिंग
