2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. डायरिया के पुरैना में मिले 5 नए मरीज, जागरूक करने पारा बैठक

नगर निगम, रिसाली के पुरैना, वार्ड 39 जागृति चौक से लगे घरों का बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने डोर टू डोर सर्वेक्षण किया। इस दौरान डायरिया के 5 नए मरीज मिले हैं। क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर बताया गया कि पानी का उबालकर इस्तेमाल करें। इसके साथ-साथ साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाए। ताजा भोजन का उपयोग करें। यहां 55 साल की महिला ने पहले ही उल्टी-दस्त के बाद दम तोड़ दिया है। इस वजह से लोगों में डायरिया को लेकर डर भी है।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Jan 01, 2025

पुरैना में डायरिया Vomiting and diarrhea के रोकथाम को लेकर सीएमएचओ Chief Medical Health Officer, Durg डॉक्टर मनोज दानी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भुनेश्वर कठौतिया के नेतृत्व में शहरी बीईईटीओ सैयद असलम और उनकी टीम ने समुदाय स्तर पर उल्टी-दस्त प्रबंधन रोकथाम के लिए पारा बैठक लेकर जागरूकता अभियान चलाया। प्रत्येक को शौच के बाद साबुन से हाथ धोना और खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोना। व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व को समझते हुए घर के महिलाओं को खाना बनाने से पहले भी हाथ साबुन से धोने और फल सब्जियां को साफ पानी में धोकर उपयोग करने की विधि बताई।

विधायक ने किया दौरा

रात के वक्त दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर पुरैना पहुंचे। वे उल्टी-दस्त से जिस महिला की मौत हुई, उनके परिजनों से मुलाकात किए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुरैना में भर्ती मरीजों से उपचार संबंधित जानकारी लिए। चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था बनाकर सेवाएं प्रदान करने निर्देश दिए। लोगों से सर्तकता बरतनें अपनी बात रखी निगम रिसाली के अधिकारीयों स्वच्छता अभियान चलाने निर्देश दिए।

पानी की कमी से होता है डिहाइडेशन

उन्होंने घरेलू ओआरएस बनाने की विधि और शरीर में पानी की कमी निर्जलीकरण रोकने के उपाय बताए। कहा कि अधिक दस्त-उल्टी होने से शरीर में पानी मे कमी को निर्जलीकरण (डिहाइडेशन) कहते हैं, इससे मरीज की मृत्यु तक हो जाती है। इसलिए ओआरएस घोल हर दस्त-उल्टी के बाद उपयोग करना चाहिए। पुरैना में पांच मरीज मिले सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुरैना में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। एक मरीज को जिला अस्पताल दुर्ग रवाना किया गया है। शेष 4 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

रात में भी उल्टी दस्त के मरीजों को भर्ती करने व्यवस्था

स्वास्थ्य विभाग ने आरएमए जया ठाकुर, स्टाफ नर्स सारिका, ज्योति और प्रकाश भगत की ड्यूटी रात्रि कालीन लगाई है। इससे उल्टी-दस्त मरीजों को रात में अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा सके। सर्वेक्षण में स्वास्थ्य विभाग के बीईईटीओ के अलावा एलएचव्ही आर विश्वास स्वास्थ्य संयोजिका पदमा चेलम, स्वास्थ्य संयोजक विष्णु देवांगन, सैयद रिजवान अहमद, ताल सिंह ठाकुर, मितानिन केएल कुमारी, इंद्राणी वर्मा, पार्षद ओम प्रकाश मिर्झा, सरोज निषाद, रूक्मणी वर्मा, पीआर रूद्रा, लता मानिकपुरी मौजूद थे। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-sewer-line-councilors-complained-to-the-mayor-about-poor-construction-19272643