नगर निगम, भिलाई चरोदा Bhilai-3 के गांधी नगर, Gandhi Nagar नेहरू नगर, आजाद चौक, बजरंग पारा में रहने वाले बहुत से आवासों में बोरिंग के माध्यम से ही पानी पंप लगाकर दिया जाता रहा है। लंबे अंतराल के बाद पुराना बोरिंग जवाब दे दिया। तब नए बोरिंग खनन करने की जरूरत पड़ गई है। निगम ने इस काम को गुरुवार को शुरू किया है। नगर निगम भिलाई-चरोदा में घर-घर पानी कनेक्शन दिया गया है। पेयजल योजना के तहत खारून नदी से आने वाले पानी को गंदा है कहकर नकार रहे हैं। वहीं अब हर घर में पानी पहुंचाने के लिए बोरिंग और पंप हाउस Pump House का सहारा लिया जा रहा है। स्थानीय नेता भी प्रयास कर रहे हैं कि लोगों को साफ पानी मिले। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-commissioner-of-nehru-planetarium-saw-the-show-19310530