31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. भिलाई-3 के गांधी नगर में बोरिंग खनन, 300 घरों को राहत

नगर निगम, भिलाई-चरोदा के वार्ड 13 में मौजूद पुराना बोरिंग खराब हो गया। इसकी वजह से इस बोरिंग से जिन घरों में पानी आपूर्ति किया जाता था, वहां 3 दिनों से आपूर्ति प्रभावित है। स्थानीय पार्षद की मांग पर गुरुवार को बोरिंग खनन निगम आयुक्त के निर्देश पर किया गया। वहीं उम्मीद है कि दो दिनों के भीतर करीब 300 घरों में रहने वालों को फिर से पहले की तरह पानी मिलने लगेगा।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Jan 23, 2025

नगर निगम, भिलाई चरोदा Bhilai-3 के गांधी नगर, Gandhi Nagar नेहरू नगर, आजाद चौक, बजरंग पारा में रहने वाले बहुत से आवासों में बोरिंग के माध्यम से ही पानी पंप लगाकर दिया जाता रहा है। लंबे अंतराल के बाद पुराना बोरिंग जवाब दे दिया। तब नए बोरिंग खनन करने की जरूरत पड़ गई है। निगम ने इस काम को गुरुवार को शुरू किया है। नगर निगम भिलाई-चरोदा में घर-घर पानी कनेक्शन दिया गया है। पेयजल योजना के तहत खारून नदी से आने वाले पानी को गंदा है कहकर नकार रहे हैं। वहीं अब हर घर में पानी पहुंचाने के लिए बोरिंग और पंप हाउस Pump House का सहारा लिया जा रहा है। स्थानीय नेता भी प्रयास कर रहे हैं कि लोगों को साफ पानी मिले। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-commissioner-of-nehru-planetarium-saw-the-show-19310530