20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा को चीर हरण करने वाला बताया, बोले रोकने वाले फर्रुखाबाद के सपूत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र किया। बोले सपा के चीर हरण को बेनकाब करने वाले फर्रुखाबाद के सपूत थे। इसके साथी फर्रुखाबाद को गंगा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने की जानकारी दी।

2 min read
Google source verification
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा सपा को चीर हरण करने वाला

फर्रुखाबाद की जनता का विभाजन करते मुख्यमंत्री व अन्य

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। चीर हरण करने वाली पार्टी बताया। बोले फर्रुखाबाद के सपूत ने इसे नकाब किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को सबसे पहले धरातल पर उतारने वाला जनपद फर्रुखाबाद है। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर एग्री स्टेट योजना है। जिसके अंतर्गत किसान को किसान क्रेडिट योजना के अंतर्गत 10 मिनट में लोन स्वीकृत होगा। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ़ इंडिया सहयोग कर रहे हैं। यहां की सफलता के बाद प्रदेश और देश में यह योजना लागू होगी। इस मौके पर संसद और विधायक गण भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: ईडी की कार्रवाई: सपा नेत्री नूरी शौकत बोली - छापा हमारे हित में, इरफान सोलंकी से कोई संबंध नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्रुखाबाद स्थित संकिसा धाम का सुंदरीकरण होगा। यह दिव्य धाम बनेगा। इस पर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। बाबा नीम करोली धाम का भी सुंदरीकरण होगा। जिसकी कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा है। गंगा के अविरल और निर्मल करने के लिए पहले से बहुत काम हुआ है। जो बचा है प्रयागराज कुंभ के पहले पूरा कर लिया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद से जोड़ने का निर्णय किया गया है। फर्रुखाबाद की जनता को इसके लिए किसी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। 100 किलोमीटर के सर्वे का कार्य हो चुका है। फर्रुखाबाद को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा। कानपुर की तरह ही फर्रुखाबाद भी आधुनिक शहर बनेगा।

ब्रह्मदत्त द्विवेदी को याद किया

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फर्रुखाबाद में ब्रह्मपुत्र द्विवेदी जैसा सपूत दिया है। जिन्होंने समाजवादी पार्टी के चीर हरण को भी नकाय किया। उन्होंने ही राजनीतिक शुद्धिकरण का आह्वान किया था। देश में जब कानून की चर्चा होती है, तो उत्तर प्रदेश का नाम सबसे पहले आता है। 2017 के पहले प्रदेश बीमारू राज्य कहलाता था। लोग यह मानते थे कि देश के विकास के लिए यूपी सबसे बड़ा बाधक है। जिसे ब्रेकर कहा जाता था।

डबल इंजन की सरकार ने किया कार्य

यहां पर जाति, मत और मजहब की चर्चा होती थी। विकास और किसान की चर्चा नहीं होती थी। डबल इंजन की सरकार ने 56 लाख परिवारों को रहने के लिए घर दे चुकी है। 7 वर्ष के अंदर यूपी ने यह कार्य करके दिखाया है। 3 करोड लोगों के घर में शौचालय बन गए हैं। 5 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है। अब 5 करोड़ लोगों को देने की तैयारी चल रही है।