25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओसामा बिन लादेन को गुरु बताने वाला बिजली विभाग ‘एसडीओ बर्खास्त’, जानें मामला

ओसामा बिन लादेन की कार्यालय में फोटो लगाकर गुरु मानने वाले एसडीओ को बर्खास्त कर दिया गया है। पावर कारपोरेशन ने यह कार्रवाई की।

2 min read
Google source verification
ओसामा बिन लादेन को गुरु बताने वाला बिजली विभाग 'एसडीओ बर्खास्त', जानें मामला

ओसामा बिन लादेन को गुरु बताने वाला बिजली विभाग 'एसडीओ बर्खास्त', जानें मामला

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पाकिस्तान का कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाने वाले एसडीओ को बर्खास्त कर दिया गया है। पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष ने बर्खास्तगी का आदेश दिया है। बिजली विभाग का एसडीओ ओसामा बिन लादेन को अपना आदर्श बताता है। कार्यालय का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओ को निलंबित कर दिया गया था। एक समिति को जांच दी गई थी। समिति के रिपोर्ट के आधार पर पावर कारपोरेशन ने बर्खास्त करने का आदेश दिया है।

मामला 31 मई 2022 फर्रुखाबाद के नवाबगंज विद्युत विभाग स्थित उपखंड कार्यालय का है। उपखंड अधिकारी रवींद्र प्रकाश गौतम ने अपने कार्यालय में कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाई थी। जो ओसामा बिन लादेन को अपना गुरु मानता है। फोटो के नीचे लिखा "विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन"

यह भी पढ़ें: Video story: ऐसा भी कोई पति करता है जैसा इसने किया, बेटी को भी नहीं छोड़ा, एएसपी ने बताया

वीडियो वायरल होने के बाद किया गया निलंबित

वीडियो वायरल होने के बाद प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने निलंबित करते हुए उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। मामले की जांच दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा को दी गई थी। यहां की जांच समिति ने मामले की। जांच समिति ने एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम से उन पर लगे आरोपों के जवाब मांगा। एसडीओ द्वारा दिए गए जवाब से समिति संतुष्ट नहीं हुई। समिति ने पाया कि दिए गए जवाब संतोषजनक नहीं है।

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी तैयार, सभी नगर पालिका में खड़े करेगी प्रत्याशी

नकारात्मक सोच का व्यक्ति

जांच समिति ने रविंद्र प्रकाश गौतम को नकारात्मक सोच और गंदी मानसिकता वाला व्यक्ति पाया। जांच रिपोर्ट उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एम देवराज को दी। पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने जांच रिपोर्ट के आधार पर रविंद्र प्रकाश गौतम को बर्खास्त करने का आदेश दिया। ओसामा बिन लादेन को गुरु और आदर्श बताने वाले के खिलाफ विभाग की कार्रवाई चर्चा का विषय बना है।