
जंगल बना चोरी के वाहनों के लिए सुरक्षित स्टोर, 7 बाइक व कार के साथ 6 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पुलिस ने चोरी की सात मोटरसाइकिलों के साथ 6 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मौके से कई कटे हुए वाहनों की चेचिस भी बरामद हुई है। एसपी एसपी ने बरामदगी का खुलासा करते हुए बताया कि वाहन चोरी के बाद उन्हें दूसरे जगह बेच देते थे। मौके से तीन चेसिस कटे हुए मिले।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई सूजी और फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने संदीप वाहनों की चेकिंग शुरू की इस दौरान बैरियर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक्सेंट कर को रुकवाया गया कमालगंज की तरफ से आ रही कर में तीन अभियुक्त बैठे थे जिसमें दो को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक मौके से फरार होने में सफल रहा है। इसके अतिरिक्त दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनकी निशान देही पर तिर्वा कोठी के पास स्थित तालाब के निकट से कटे हुए मोटर पार्ट्स चोरी की गाड़ी व मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
पकड़े गए अभी तो में रंजन और शिवेश अग्निहोत्री पुत्र श्याम बिहारी निवासी दरोड़ा थाना कमालगंज सत्येंद्र उर्फ सनी पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी दरोड़ा कमालगंज कन्हैया पुत्र बृजेश निवासी घटिया थाना कादरी गेट रजनीश पुत्र रमेश चंद्र शर्मा निवासी सदरिया पर थाना कमालगंज राजकुमार पुत्र मुन्नू सिंह निवासी सूरजपुर जसरथपुर एटा मोहम्मद कासिम पुत्र सैफुल्लाह राय निवासी शाहाबाद हरदोई शामिल है
बरामद वाहनों में एक गिरे रंग की हुंडई एक्सेंट कटे हुए मोटरसाइकिल के पार्ट्स हीरो स्प्लेंडर शाहिद कल 7 मोटरसाइकिल पर बरामद हुई हैं इसके अतिरिक्त तीन चेचिस बरामद हुई है पकड़े गए दुखों को न्यायालय में के माध्यम से जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में फतेहगढ़ कोतवाली निरीक्षक कमलेश कुमार एसओजी प्रभारी अमित कुमार गंगवार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Published on:
19 Oct 2023 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
