28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farrukhabad news: पूर्व फौजी ने लाइसेंसी राइफल से भतीजे को मारी गोली, मौत

फर्रुखाबाद में पूर्व फौजी ने भतीजे को लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सीओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Farrukhabad news: पूर्व फौजी ने लाइसेंसी राइफल से भतीजे को मारी गोली, मौत

Farrukhabad news: पूर्व फौजी ने लाइसेंसी राइफल से भतीजे को मारी गोली, मौत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पूर्व फौजी ने अपनी ही लाइसेंसी रायफल से भतीजे को गोली मार दी। परिवार के सदस्य आनन फानन घायल को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों से बातचीत की जा रही है। मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

घटना फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र की है। पूर्व फौजी भीमसेन राजपूत शराब पीकर आए दिन हंगामा किया करता है। बीती रात वह शराब पीकर हंगामा कर रहा था। भतीजा रामगोपाल से भी झगड़ा करने लगा। इसी बीच में लाइसेंसी राइफल से रामगोपाल को गोली मार दी। परिजन रामपाल को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Weather alert: IMD की चेतावनी भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका

सूचना पाकर मौके पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक परिजनों से बातचीत की। सीओ ने बताया कि परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद गांव में सनसनी है। मृतक परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।