29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्रुखाबाद: जेल में बंद विधायक से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा, बीजेपी सरकार को लेकर यह बातें कहीं

फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में उस समय चहलकदमी बढ़ गई। जब पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा विधायक से मिलने पहुंचे। जो सेंट्रल जेल में बंद है। पूर्व मंत्री ने कहा भाजपा सरकार बदले के भावना से कम कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
फर्रुखाबाद: जेल में बंद विधायक से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा, बीजेपी सरकार को लेकर यह बातें कहीं

फर्रुखाबाद: जेल में बंद विधायक से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा, बीजेपी सरकार को लेकर यह बातें कहीं

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद पहुंचे पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से कम कर रही है। लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा सेंट्रल जेल फतेहगढ़ में बंद विधायक रमाकांत यादव से मिलने के लिए आए थे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस मौके पर उनके समर्थक भी मौजूद थे।

पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा ने कहा कि संविधान खतरे में है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। सरकार बदले की भावना से कम कर रही है। मूलभूत सुविधाओं को खत्म करने का भी काम किया जा रहा है। बोलने पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। सरकार आते जाते रहती है। लेकिन लोकतंत्र के जो मानक हैं उनको कायम रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: मां पीतांबरा जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर, एकमात्र चलने वाली ट्रेन को भी किया गया निरस्त

इस मामले में बंद है सपा विधायक

पूर्व सांसद व सपा विधायक रमाकांत यादव फतेहगढ़ जेल में बंद है। जिनका मामला एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है। फूलपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। इस मामले में सपा विधायक रमाकांत यादव को आरोपी बनाया गया है।