
loving couple wedding उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में घर से भागे प्रेमी युगल ने थाना में तहरीर देकर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दोनों बालिग है और शादी करना चाहते हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने प्रेम युगल से पूछताछ की। दोनों के रिश्तेदारों को भी थाने पर बुलाया गया और शादी के संबंध में बातचीत की। पुलिस ने बातचीत के बाद दोनों ही परिवार के सदस्य मान गए। जो एक दूसरे के रिश्तेदार है। दोनों परिवारों की रजामंदी के बीच थाना के अंदर बने हनुमान मंदिर में प्रेमी गूगल ने एक दूसरे को माला पहनाया और अपने पारिवारिक सदस्यों का आशीर्वाद लिया। घटना राजेपुर थाना क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कैथल नगला गांव निवासी अमित सक्सेना पुत्र प्रमोद कुमार, राजेपुर थाना क्षेत्र के कड़क्का निवासी दुर्गा पुत्री दिनेश कुमार के बीच बीते 2 सालों प्रेम प्रसंग था। इधर अमित की शादी दूसरी जगह तय हो गई। इस पर दोनों घर से भाग निकले। संबंध में थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह बालिग हैं और एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं। इस संबंध में थाना में प्रार्थना पत्र भी दिया। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर दोनों ही परिवार के सदस्यों को बुलाया और उनसे बातचीत की। दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद मंदिर अमित और दुर्गा की विधि विधान से शादी कर दी गई। इस मौके पर दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाया। परिवार के सदस्यों आशीर्वाद लिया। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद यह शादी संपन्न कराई गई है।
Published on:
02 Dec 2024 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
