22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्रुखाबाद: देह व्यापार के मामले में सील हुए पिज़्ज़ा हाउस को आज खोला गया, बनाया गया नक्शा

फर्रुखाबाद में सील किए गए पिज़्ज़ा हाउस का निरीक्षण किया गया। सील तोड़कर सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी ने निरीक्षण किया। जिसे देह व्यापार के आरोप में सील किया गया था।

2 min read
Google source verification
सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने पिज़्ज़ा हाउस का किया निरीक्षण

पिज़्ज़ा हाउस में देह व्यापार

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पुलिस ने शिकागो पिज़्ज़ा हाउस का सीन खुलवाकर निरीक्षण किया। इस दौरान अंदर का नक्शा भी तैयार किया गया। देह व्यापार के मामले में पिज़्ज़ा हाउस को सील किया गया था। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें पिता पुत्र भी शामिल है। मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के न्यू नवदिया का है।

सीओ सिटी ने बीते 30 सितंबर को शिकागो पिज़्ज़ा हाउस के संचालक प्रदीप कुमार अग्निहोत्री सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया आप है कि पिज़्ज़ा हाउस की आड़ में देह व्यापार कराया जा रहा है।‌‌ मौके से बड़ी संख्या में युवक और युवतियों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया था।

सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

इसी क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र, सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ पिज़्ज़ा हाउस पहुंचे। इस मौके पर सदर कोतवाली प्रभारी कमलेश कुमार और उनकी टीम भी मौजूद थी। पूरे घटनाक्रम की विवेचना कर रहे अमृतपुर सीओ रविंद्र नाथ राय ने बारीकी से पूरे पिज़्ज़ा हाउस का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पिज़्ज़ा हाउस का नक्शा भी तैयार किया गया है। जांच के बाद पिज़्ज़ा हाउस को एक बार फिर सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: चंद्र ग्रहण 2023: खगोलीय घटना में दिलचस्पी रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर, जानें कब और कहां दिखेगा,

सीओ सिटी ने दर्ज कराया था मुकदमा

इस मामले में सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, पिज़्ज़ा हाउस का संचालक प्रदीप कुमार अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। जबकि संजीव अग्निहोत्री और उसके पुत्र आयुष से के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। वादी सीओ सिटी की तरफ से यह मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की छापा मारा कार्रवाई में 10 लड़कों के साथ नौ लड़कियां भी मौके पर मिली थी। ‌