1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में जांच करने पहुंचे पूर्व डीजीपी, बंदियों पर कही बड़ी बात, देखें वीडियो

गुरुवार को जेल की सुरक्षा-व्यवस्था परखने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह सेंट्रल जेल पहुंचे...

2 min read
Google source verification
ex dgp sulkhan singh

फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में जांच करने पहुंचे पूर्व डीजीपी, बंदियों पर कही बड़ी बात, देखें वीडियो

फर्रुखाबाद. फतेहगढ़ सेंट्रल जेल इस समय सुर्खियों में है, क्योंकि इस जेल में मुन्ना बजरंगी का हत्यारा सुनील राठी हाल में शिफ्ट किया गया है। गुरुवार को जेल की सुरक्षा-व्यवस्था परखने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह सेंट्रल जेल पहुंचे। जेल सुधार समिति के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी ने जेल की सुरक्षा का निरीक्षण किया। सुरक्षा सम्बन्धित मानकों को देखा और जेल कर्मियों के सुझावों को भी नोट किया।

उन्होंने कहा कि जेलों में क्षमता से अधिक बंदी हैं। बंदी रक्षकों की संख्या भी कम है। कम बंदी रक्षक होने की दशा में सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त व्यवस्था हो ताकि एक पुलिसकर्मी ही कई लोगों पर नजर रख सके। सीसीटीवी से जेल के भीतर या बाहर जाने वाली हर चीज पर नजर रखी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें : यूपी की जेलों में छापेमारी, बैरक में मिले सिम कार्ड और चाकू, देखें वीडियो

दो माह में शासन को सौपेंगे रिपोर्ट
तकरीबन एक घंटे के बाद वह जेल में भ्रमण करने के बाद सुलखान सिंह बाहर निकले। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जो महत्वपूर्ण जेलें हैं, समिति उनका दौरा करेगी और दो महीनों में रिपोर्ट शासन को देगी। उन्होंने कहा कि अभी वार्ता चल रही है। अगर जरूरी हुआ तो जेल मैनुअल व जेल अधिनियम में भी बदलाव किया जायेगा। इस दौरान डीआईजी जेल वीपी त्रिपाठी, जेलर पीके सिंह, उप कारापाल सीपी चंदेला आदि मौजूद रहे।

जेल गेट पर बिताया थोड़ा समय
जेल सुधार समिति के अध्यक्ष पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह, पूर्व अपर महानिदेशक कारागार हरीशंकर सिंह व अपर महानिरीक्षक कारागार डॉ. शरद कुलश्रेष्ठ ने सेन्ट्रल जेल पहुंचे। उनके साथ एसपी अतुल शर्मा भी थे। पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने जेल गेट पर खड़े होकर एसपी को अपना मोबाइल दिया और उनसे फोटो खिंचावाया। इसके बाद वह सेन्ट्रल जेल के भीतर गये। एसपी बाहर से ही लौट गये।

यह भी पढ़ें : जेल बंद में एक और खूंखार कैदी के कत्ल की साजिश का खुलासा, 20 लाख की सुपारी का मामला आया सामने

देखें वीडियो