2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं पर छाई है जॉगर्स जीन्स की दीवानगी

यंगस्टर्स पसंद कर रहे हैं नैरो बॉटम ट्रेक जीन्स, फैशन तेजी से बदलता है। इन दिनों जींस में फिर बदलाव आ रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Dec 20, 2017

joggers jeans

joggers jeans

फैशन तेजी से बदलता है। इन दिनों जींस में फिर बदलाव आ रहा है। यंगस्टर्स अपने फैशन में यूनीक के साथ कम्फर्ट लेवल का भी ध्यान रखते हैं। यही वजह है कि इन दिनों युवाओं में जॉगर्स जीन्स और ट्राउजर की डिमांड बढऩे लगी है। पिछले कुछ महीनों में यंगस्टर्स के बीच जॉगर्स जीन्स काफी हिट है। एक्सपट्र्स के अनुसार, चूंकि जॉगर्स जीन्स यंगस्टर्स को नया और यूनीक लुक दे रही हैं, वहीं कम्फर्ट के लिहाज से भी खास हैं, ऐसे में यंगस्टर्स अपने इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। खास यह है कि जॉगर्स जीन्स और ट्राउजर मेल व फीमेल, दोनों को ही लुभाने में खास है।

क्या है जॉगर्स जीन्स

दरअसल, जॉगर्स जीन्स जॉगिंग ट्राउजर का ट्रांसफॉर्मेशन है, जिसमें वेस्ट में बेल्ट के बजाय डस्ट से टाइट किया जाता है। यह दिखने में नाइट और जॉगिंग ट्राउजर की तरह होती है। साथ ही नैरो बॉटम में यह स्पेशल लुक देती है। अक्षय कुमार , रणवीर सिंह , रणबीर कपूर , आयुष्मान खुराना, सैफ अली खान और जॉन अब्राहम जैसे कई सितारों को भी इस तरह के फैशन में देखा गया है।

टी-शर्ट के साथ देती है खास लुक

यंगस्टर्स टेक्स्चर टी-शर्ट के साथ इसे वियर कर रहे हैं, वहीं स्लोगन टी-शर्ट के साथ भी यह काफी ट्रेंड़ में है। जानकारों के अनुसार, इन जीन्स के बढ़ते के्रज की मुख्य वजह इसका फंकी लुक ही है, वहीं यंगस्टर्स में बढ़ते जिमिंग क्रेज ने भी इस लुक को बढ़ाया है।

हर लुक और पैटर्न में अवेलेबल

जॉगर्स जीन्स खासतौर पर ऑथेंटिक डेनिम कलर में पसंद की जा रही हैं। साथ ही इसकी जीरो बॉटम के प्रति भी लोगों की दीवानगी है। डेनिम फैब्रिक्स के अलावा कॉटन, कॉटन पॉलिस्टर, लिनन फैब्रिक्स की जॉगर्स पैंट्स ट्रेंड में हैं। ऑथेंटिक डेनिम पैंट्स के बाद कैमोफ्लेज (मिलिट्री) जॉगर्स पैंट्स भी लोगों ने काफी लुभा रही हैं।