21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृद्ध की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, बचाने दौड़े दो लोगों को किया घायल

सोते समय एक वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Fatehpur

सीओ बृजमोहन राय फोटो सोर्स पुलिस ट्यूटर अकाउंट

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शराब के नशे में धुत युवक ने चारपाई पर सो रहे वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे दो ग्रामीणों को भी पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावां गांव में मंगलवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। गांव निवासी श्याम जी पांडे पुत्र कैलाश नाथ पांडे शराब के नशे में बेकाबू होकर अपने ही गांव के बुजुर्ग केशपाल (पुत्र स्व. सूरजलाल पटेल) पर धारदार हथियार से टूट पड़ा। उस समय केशपाल भोजन करने के बाद घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। हमले में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर त्रिभुवन और रामलखन बचाने दौड़े। लेकिन आरोपी ने उन्हें भी बेरहमी से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। आनन-फानन में दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना के बाद से गांव में तनाव और भय का माहौल है।

सीओ बोले- नशे की हालत में घटना को दिया अंजाम

पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने बताया कि आरोपी श्याम जी पांडे शराब पीने का आदी है। उसने नशे की हालत में तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला किया। जिसमें एक की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।