24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असली ब्लॉक प्रमुख गेहूं के खेत में, नकली बैठा मंच पर, जानिए पूरा मामला

Block Pramukh in Fatehpur: फतेहपुर के तेलियानी ब्लॉक से एक गजब का मामला सामने आया। ब्लॉक प्रमुख बनीं महिला खेतों में गेंहू काट रही। जबकि कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख की जगह कोई और ही मंच पर बैठा है।

2 min read
Google source verification
Block Pramukh working on Field Someone else Holding Charge in Fatehpur

Block Pramukh working on Field Someone else Holding Charge in Fatehpur

यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था का खुलेआम माखौल उड़ाया जा रहा है। यहां महिला सशक्तीकरण और राजनीति में महिलाओं के आरक्षण की भी धज्जियां उड़ रही हैं। इसका जीता जागता उदाहरण तेलियानी ब्लॉक में देखने को मिला। यहां की ब्लॉक प्रमुख पुष्पादेवी जब अपने खेत में गेहूं काट रहीं थीं तब उस वक्त स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यक्रम में नकली व्यक्ति मंच पर ब्लॉक प्रमुख बनकर न केवल बैठा रहा। बल्कि उसने भाषण भी दिया। इस मामले का खुलासा होने के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
ब्लॉक में एक स्वास्थ्य मेला आयोजित किया था। इसमें ब्लॉक प्रमुख को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा नेता अभिषेक त्रिवेदी ब्लॉक प्रमुख बन कर पहुंच गया। और बकायदा पुष्प माला पहनने के बाद भाषण भी दिया। यही नहीं मंच पर लगे बैनर में भी ब्लॉक प्रमुख के रूप में पुष्पा देवी नहीं बल्कि अभिषेक त्रिवेदी का नाम लिखा था।

यह भी पढ़े - राजा भैया के चचेरे भाई नहीं हैं अक्षय प्रताप सिंह, जानिए इन दोनों राजकुंवर की जुगलबंदी की क्या है कहानी
अफसरों ने पल्ला झाड़ा
बाद में पता चला कि सराय शहजादा गांव की पुष्पा देवी तेलियानी ब्लॉक की प्रमुख हैं। पीएचसी तेलियानी के स्वास्थ्य मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह के साथ भाजपा नेता अभिषेक त्रिवेदी, सीएमओ और अन्य अफसर बैठे। जबकि ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी हैं। इस संबंध में जिला अधिकारी ने कहा कि यह गंभीर मामला है। इसकी जांच होगी। जबकि, सीएमओ डॉ. राजेन्द्र सिंह ने कहा एमओआईसी के बैनर पर किसका नाम लिखा गया, मुझे जानकारी नहीं है। पीएचसी तेलियानी के एमओआईसी डॉ.अतुल श्रीवास्तव ने भी कहा मुझे जानकारी नहीं थी कि कौन ब्लॉक प्रमुख है। हमें बीडीओ ने ब्लॉक प्रमुख का नंबर और नाम दिया था। जबकि, तेलियानी के बीडीओ विनय कुमार मिश्रा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया था। पुष्पा देवी ब्लॉक प्रमुख हैं, लेकिन बैनर में अभिषेक त्रिवेदी का नाम कैसे अंकित हुआ मुझे नहीं पता।

यह भी पढ़े - अगर आपके पास भी हैं ये चीजें तो निरस्त हो जाएगा राशन कार्ड, फर्जीवाड़े में हो सकती है कार्यवाही
ब्लॉक प्रमुख बोलीं- हमने आज तक कोई काम नहीं किया
इस संबंध में जब पुष्पा देवी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि हमें इस कार्यक्रम की जानकारी ही नहीं दी गई थी। और यह कार्यक्रम ही नहीं बल्कि ब्लाक प्रमुख बनने के बाद से आज तक किसी भी कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं दी गई। शपथ ग्रहण के बाद कहीं गयी भी नहीं।

ब्लॉक प्रतिनिधि है
ब्लॉक प्रमुख पुष्पा के अनुसार अभिषेक त्रिवेदी ब्लॉक प्रतिनिधि हैं। उन्होंने ही उसे चुनाव लड़ाया था। वही सब काम भी देखते हैं।