
Fatehpur News: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नीतीश के समर्थन में डिंपल यादव द्वारा किए गए समर्थन पर किया पलटवार, समाजवादी पार्टी के परिवार की बहू जिस तरह से निंदा करने के बजाय उसका समर्थन किया है यह दर्शाता है कि इनकी मानसिकता उनकी भावना महिलाओं के प्रति कैसी है ये उम्मीद नहीं की जा सकती थी, इस तरह का बयान से एक बिहार की अकेली महिलाओं का अपमान नहीं किया पूरे देश की और पूरे विश्व की महिलाओं का अपमान किया है आप क्या समझते हैं इस बयान को पूरे विश्व में देखा,इस बयान कि मैं निंदा भी करती हूं और विपक्ष का चेहरा भी सामने आ गया ना तो प्रियंका बोल रही हैं ना ममता बोल रही हैं ना सोनिया गांधी बोल रहीं है।अगर बोल रही हैं तो समर्थन में बोल रही हैं, साध्वी ने कहा कि ये जानबूझकर बोला हुआ बयान है, एक बार नहीं दो बार बोला इंडिया गठबंधन है आने वाला 24 दिखाई पड़ रहा है इसलिए डिंपल समर्थन कर रहीं हैं, जीतन राम मांझी नीतीश कुमार से पुराने विधायक हैं और उनके साथ जिस तरह अभद्रता की गई है अपनी कमी को छुपाने के लिए किसी भी हद तक अच्छा नहीं माना जाता।
Published on:
10 Nov 2023 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allफतेहपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
