
Akshaya Tritiya tithi, Shubh muhurat, sona kharidne ka shubh muhurat: हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया या अखा तीज के रूप में मनाया जाता है। अक्षय तृतीया तिथि का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व माना जाता है। अक्षय तृतीया यानी एक ऐसी तिथि, जिसका कोई क्षय न हो। अक्षय तृतीया एक ऐसा अबूझ मुहूर्त है जिसमें बिना किसी मुहूर्त या ग्रह दिशा देखे भी मांगलिक कार्य जैसे कि विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि किए जा सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन पंचांग देखने की आवश्यकता ही नहीं होती है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष विधान माना जाता है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन श्री हरि नारायण और मां लक्ष्मी की पूजा करने से दसों दिशाओं से आपका सौभाग्य जाग उठता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे आपको बता रहे हैं अक्षय तृतीया का महत्व, शुभ मुहूर्त तथा इस दिन सोना या अन्य शुभ चीजें खरीदने का शुभ समय...
अक्षय तृतीया 2023 तिथि
तिथि- 22 अप्रैल, 2023
दिन- शनिवार
तृतीया तिथि आरंभ- 22 अप्रैल, सुबह 7 बजकर 49 मिनट पर
तृतीया तिथि समापन- 23 अप्रैल, सुबह 7 बजकर 47 मिनट पर।
शुभ मुहूर्त- सुबह 7 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक।
पूजा अवधि- 4 घंटे 31 मिनट की।
सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त आरंभ- 22 अप्रैल, सुबह 7 बजकर 49 मिनट से।
सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त समापन- 23 अप्रैल, सुबह 5 बजकर 48 मिनट पर।
अक्षय तृतीया 2023 कब है
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का शुभारंभ 22 अप्रैल, शनिवार के दिन सुबह 7 बजकर 49 मिनट से होगा। वहीं, इसका समापन 23 अप्रैल, रविवार के दिन सुबह 7 बजकर 47 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल को मनाया जाएगा।
अक्षय तृतीया 2023 शुभ मुहूर्त
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहने वाला है। इस मुहूर्त में पूजा का समय कुल साढ़े चार घंटे तक रहेगा। इस शुभ मुहूर्त में पूजा करना अत्यंत ही शुभ और लाभदायक साबित होगा।
यहां जानें अक्षय तृतीया 2023 का महत्व
अक्षय तृतीया को हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि, सफलता और संपन्नता बनी रहती है। इस दिन खरीदा गया सोना बेहद लाभदायक साबित होता है। माना जाता है कि यह दिन इतना शुभ होता है कि इस दिन विवाह करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम और अखंडता बनी रहती है।
अक्षय तृतीया 2023 शुभ योग
अक्षय तृतीया के दिन 6 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। इन योगों के निर्माण से एक महायोग बनेगा। जहां एक ओर अक्षय तृतीया के दिन प्रात: काल से लेकर सुबह 9 बजकर 26 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा, वहीं, उसके बाद से सौभाग्य योग रात भर बना रहेगा। इसके अलावा, अक्षय तृतीया के दिन सुबह 5 बजकर 49 मिनट से सुबह 7 बजकर 49 मिनट तक है त्रिपुष्कर योग का निर्माण होगा। रात 11 बजकर 24 मिनट से अगली सुबह 5 बजकर 48 मिनट तक रवि योग का निर्माण होगा। रवि योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बनेंगे।
अक्षय तृतीया 2023 पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया यानी कि 22 अप्रैल के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 49 मिनट से शुरू होगा और अगले दिन यानी कि 23 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। यानी कि सोना खरीदने का शुभ समय तकरीबन 22 घंटे रहेगा। इन 22 घंटों के अंदर आप कभी भी सोने की खरीदारी कर सकते हैं।
Updated on:
21 Apr 2023 04:44 pm
Published on:
21 Apr 2023 04:42 pm

बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
