scriptदिसंबर 2019 के प्रमुख व्रत, त्यौहार एवं जयंती | December 2019 : Vrat Tyohar Panchang in hindi | Patrika News

दिसंबर 2019 के प्रमुख व्रत, त्यौहार एवं जयंती

locationभोपालPublished: Nov 30, 2019 11:13:41 am

Submitted by:

Shyam

दिसंबर 2019 के प्रमुख व्रत, त्यौहार एवं जयंती

दिसंबर 2019 के प्रमुख व्रत, त्यौहार एवं जयंती

दिसंबर 2019 के प्रमुख व्रत, त्यौहार एवं जयंती

नवंबर 2019 का महीना ढेर सारे बड़े-बड़े त्यौहारों से भरपूर था। लेकिन अब साल 2019 का आखिरी महीना दिसंबर रविवार से प्रारंभ होगा। दिसंबर भी कई महत्वपूर्ण त्यौहारों की सौगात लेकर आया है। हिन्दी कैलेंडर के 9 वें महीने को मार्गशीर्ष कहा जाता है जो मुख्य रूप से नवंबर या दिसंबर माह में आता है। मार्गशीर्ष के महीने में भगवान श्री विष्णु जी की विशेष रूप से पूजा आराधना के लिए जाना जाता है। मार्गशीर्ष का महीना 12 दिसंबर 2019 दिन गुरुवार को मार्गशीर्ष पूर्णिमा के साथ खत्म होगा और 13 दिसंबर से पौष का महीना आरंभ हो जायेगा। हिन्दू धर्म पंचांग के अनुसार पौष माह में केवल मासिक व्रत और उपवास ही किये जाते हैं। जानें साल के इस अंतिम दिसंबर माह में कौन-कौन से प्रमुख व्रत और त्यौहार मनाएं जाएंगे।

 

इस स्त्रोत मंत्र से घर पर ही ऐसे करें यज्ञ, दौड़ी आएंगी माँ लक्ष्मी

 

दिसंबर 2019 के व्रत एवं त्यौहार


– रविवार 1 दिसंबर श्रीराम-सीता विवाहोत्सव, विवाह पंचमी, गुरुतेगबहादुर बलिदान दिवस, नाग पंचमी *तेलुगू।

– सोमवार 2 दिसंबर स्कन्द षष्ठी व्रत, चम्पा षष्ठी, मुलकरूपिणी षष्ठी व्रत, गुहषष्ठी, नरसी मेहता जयंती

– मंगलवार 3 दिसंबर मित्र (सूर्य) सप्तमी व्रत, ज्येष्ठा के सूर्य, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती, तारण तरण जयंती।

– बुधवार 4 दिसंबर बुधाष्टमी पर्व, मासिक दुर्गाष्टमी, विश्व विकलांगत दिवस, भारतीय नौसेना दिवस।

– गुरुवार 5 दिसंबर महानंदा नवमी, कल्पादि नवमी, श्री हरी जयंती।

– शनिवार 7 दिसंबर मौनी एकादशी – जैन धर्म, झंडा दिवस।

– रविवार 8 दिसंबर मोक्षदा एकादशी व्रत, गीता जयंती, गुरुवायुर एकादशी

– सोमवार 9 दिसंबर सोम प्रदोष व्रत, मत्सय द्वादशी, व्यंजनदान द्वादशी, हनुमान जयंती *कन्नड़

– मंगलवार 10 दिसंबर पिशाचमोचन श्राद्ध, कपर्दीश्वर महादेव दर्शन, विश्व मानवाधिकार दिवस।

 

चुटकी भर हींग सभी संकटों से दिलाएगी मुक्ति, जानें कैसे?

 

– बुधवार 11 दिसंबर पूर्णिमा उपवास, रोहिणी व्रत, दत्तात्रेय जयंती।

– गुरुवार 12 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा, अन्नपूर्णा जयंती, त्रिपुर सुंदरी विद्या जयंती, भैरवी जयंती।

– शुक्रवार 13 दिसंबर पौष प्रारंभ *उत्तर, रसिक माधुरी जयंती।

– रविवार 15 दिसंबर संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, सौभाग्य सुंदरी व्रत।

– सोमवार 16 दिसंबर धनु संक्रांति, खरमास आरंभ, गुरु पश्चिम में अस्त।

– मंगलवार 17 दिसंबर सैय्यदना साहब का जन्मदिवस।

– बुधवार गुरु घासीराम जयंती।

– गुरुवार 19 दिसंबर कालाष्टमी

– शनिवार 21 दिसंबर पौष दशमी – पार्श्वनाथ जयंती जैन धर्म

 

12 राशि के 12 रत्न पहनते ही दिखाने लगते हैं चमत्कार

 

– रविवार 22 दिसंबर सफला एकादशी व्रत, साल का सबसे छोटा दिन

– सोमवार 23 दिसंबर सोम प्रदोष व्रत

– मंगलवार 24 दिसंबर मासिक शिवरात्रि व्रत, शिव चतुर्दशी व्रत, राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस

– बुधवार 25 दिसंबर श्राद्ध की अमावस्या, पं. मदन मोहन मालवीय जयंती, क्रिसमस-डे बड़ा दिन

– गुरुवार 26 दिसंबर पौष अमावस्या, बकुल अमावस्या – उड़ीसा, सूर्यग्रहण

– शुक्रवार 27 दिसंबर चन्द्र-दर्शन, मंडला पूजा

– शनिवार 28 दिसंबर 2019 मु.म.जमादि उल अव्वल हि. 1441

– रविवार 29 दिसंबर विनायक गणेश चतुर्थी व्रत, पूर्वाषाढ़ के सूर्य

– मंगलवार 31 दिसंबर स्कन्द षष्ठी, बालीनाथ बैरवा जयंती

***************

दिसंबर 2019 के प्रमुख व्रत, त्यौहार एवं जयंती
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो