भोपालPublished: Jun 13, 2021 03:54:01 pm
दीपेश तिवारी
भगवान विष्णु की पूजा के लिए विशेष...
हिंदू कलैडर के हर माह में पूर्णिमा(Purnima) आती है। यह भगवान विष्णु की पूजा का विशेष दिन माना जाता है। सनातन धर्म में Amavasya की तरह ही पूर्णिमा का भी खास महत्व है।
साल में पड़ने वाली 12 पूर्णिमा में से ज्येष्ठ पूर्णिमा (jyeshtha Purnima) को भी विशेष स्थान प्राप्त है। यह साल की 7 प्रमुख पूर्णिमाओं में से एक है। ऐसे में इस बार ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा गुरुवार, 24 जून को पड़ रही है। इस तिथि को जेठ पूर्णिमा या जेठ पूर्णमासी भी कहते हैं।