
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रविवार 30 जनवरी की शाम 05 बजकर 28 मिनट से शुरु होगी जो सोमवार, 31 जनवरी की दोपहर 02 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। ज्ञात हो कि मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri Puja) की रात के समय पूजा की जाती है। ऐसे में चतुर्दशी तिथि की रात्रि रविवार, 30 जनवरी को रहेगी। जबकि मासिक शिवरात्रि का व्रत भी 30 जनवरी के दिन ही रखा जाएगा। यह मासिक शिवरात्रि साल 2022 की दूसरी मासिक शिवरात्रि होगी, क्योंकि साल 2022 की पहली शिवरात्रि 1 जनवरी 2022 को थी।
माघ माह की मासिक शिवरात्रि पूजा मुहूर्त 2022 (Masik Shivratri Puja Muhurat 2022)
यूं तो शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव की पूजा के लिए कोई विशेष मुहूर्त नहीं होता, लेकिन मासिक शिवरात्रि की पूजा रात्रि में उत्तम मानी गई है। जिसके चलते शिव पूजा का मुहूर्त इस बार 30 जनवरी रात 11 बजकर 38 मिनट से देर रात 12 बजकर 52 मिनट के मध्य है।
मासिक शिवरात्रि का महत्व (Importance Of Masik Shivratri)
मासिक शिवरात्रि का व्रत के संबंध में मान्यता है कि इस दिन शिव पूजा करने से दुखों से छुटकारा मिलता है, साथ ही भगवान शिव की कृपा से व्यक्ति निरोगी रहता है। भगवान शिव अपने भक्तों को सुख, संतान, आरोग्य, साहस आदि प्रदान करते हैं। अत्यंत जल्दी प्रसन्न होने और भोले होने के कारण ही भगवान शिव का एक नाम भोलेनाथ भी हैं और वे तो एक लोटे जल से तक भक्तों पर प्रसन्न हो जाते हैं, अत: कहा जाता है कि भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए नियमित रूप से शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए।