5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोक्षदा एकादशी 8 दिसंबर 2019 : मुहूर्त, व्रत पूजा विधि

मोक्षदा एकादशी 8 दिसंबर 2019 : मुहूर्त, व्रत पूजा विधि

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Dec 07, 2019

मोक्षदा एकादशी 8 दिसंबर 2019 : मुहूर्त, व्रत पूजा विधि

मोक्षदा एकादशी 8 दिसंबर 2019 : मुहूर्त, व्रत पूजा विधि

Mokshada Ekadashi : इस साल 2019 में मोक्षदा एकादशी 8 दिसंबर दिन रविवार को है। मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्ष देने वाली मोक्षदा एकादशी कहा जाता है। इसी शुभ दिन भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत युद्ध में अर्जुन को श्रीमदभगवत गीता रूप ब्रह्मज्ञान प्रदान किया था। वैसे तो हर महीने एकादशी तिथि आती है लेकिन शास्त्रों में इस एकादशी तिथि के व्रत पूजा बहुत अधिक महत्व बताया गया है। मोक्षदा एकादशी को व्रत पूजा करने से समस्त पापों से मुक्ति मिला जाती है एवं एस व्रत से इच्छित कामनाएं पूरी हो जाती है।

गीता जयंती 2019 : संपूर्ण पूजा विधि एवं महत्व

मोक्षदा एकादशी मुहूर्त

- 8 दिसंबर दिन रविवार को मोक्षदा एकादशी तिथि सूर्योदय से पूर्व ही प्रारंभ हो जाएगी एवं मोक्षदा एकादशी का समापन रविवार को ही रात्रि में समाप्त हो जायेगी ।

- मोक्षदा एकादशी का व्रत सूर्योदय से लेकर दूसरे दिन सूर्यास्त से पहले ही उपवास खोला जाता है।

- व्रत खोलने से पूर्व भोजन, दान आदि का क्रम करने से व्रत सफल माना जाता है।

- इस मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु के कृष्ण स्वरूप की पूजा करने का विधान है।

13 दिसंबर से शुरू हो रहा खरमास, महीने भर शुभ कार्यों पर लगेगा विराम

मोक्षदा एकादशी पूजा विधि एवं मुहूर्त

मोक्षदा एकदशी के दिन पवित्र तीर्थ में स्नान करने या फिर गंगाजल मिले जल में स्नान करने के बाद घर के पूजा स्थल या फिर किसी देवालय मंदिर पूजा अर्चना करें। पूजा से पूर्व हाथ में अक्षत एवं जल लेकर व्रत करने का संकल्प लें। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण एवं श्रीमदभगवत गीता का पूजन करें। मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान श्री दामोदर की पूजा, धूप, दीप नैवेद्ध, अक्षत आदि से करना चाहिए। इस व्रत का समापन द्वादशी तिथि के दिन गरीबों, कन्याओं या फिर सतपथ ब्राह्माणों को भोजन कराकर सामर्थ्य अनुसार दान-दक्षिणा देने से अनंत पुण्यफल प्राप्त होता है। इस व्रत को करने वाले व्रती के पूर्वज जो नरक में चले गये है, उन्हें भी मोक्ष की प्राप्ति होती है।

**********