2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur – पत्रिका टीम ने नवजीवन संस्थान में मनाई दिवाली

-बच्चों के साथ पटाखे फोड़कर बांटी खुशियां, फैला रिश्तों का उजास

2 min read
Google source verification
celebrated Diwali at Navjeevan Sansthan

राजस्थान पत्रिका के बासनी कार्यालय टीम की सहभागिता में नवजीवन संस्थान (लवकुश) के बच्चों के साथ दिवाली मनाई गई।

राजस्थान पत्रिका की बासनी टीम ने बुधवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित नवजीवन संस्थान (लवकुश गृह) में दिवाली मनाई। पिछले साल की तरह रूपचौदस की शाम पत्रिका टीम ने संस्थान के राजेन्द्र परिहार की अगुवाई में बच्चों के साथ पटाखे फोड़कर खुशियां बांटी। आतिशबाजी से पहले बच्चों के साथ संस्थान परिसर में दीए व मोमबत्तियां जलाकर रोशनी भी की।
लवकुश गृह के नन्हे-मुन्ने बच्चे व नवजीवन संस्थान की बेटियों ने फुलझडिय़ां, अनार, तारालड़ी, जमीन चकरी आदि पटाखे फोड़ेे। जमीन चकरी के चलने एवं पटाखों की आवाज पर बच्चों का उत्साह छलक उठा। बासनी पत्रिका टीम से सम्पादकीय प्रभारी केआर मुंडियार, सवाई सिंह राठौड़, अभिनव सिंह चौहान, अरविंद सिंह राजपुरोहित , संस्थान के राजेन्द्र परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता अलका माथुर आदि ने बच्चों के साथ पटाखे फोड़े। इस मौके पर परिहार ने कहा कि हमें बेहद खुशी हो रही है कि पत्रिका टीम ने पिछले साल की तरह इस साल भी बच्चों के साथ खुशियां बांटकर दिवाली मनाई। राजस्थान पत्रिका का पारिवारिक रिश्ता व अपनापन इन बच्चों के साथ हमेशा जुड़ा रहना चाहिए। आतिशबाजी से पहले बच्चों को मिठाइयां बांटी गई और एक साथ बैठाकर भोजन करवाया गया।

नवजीवन संस्थान : एक नजर
जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र स्थित नवजीवन संस्थान व लवकुश गृह में 28 साल से परिवार से बिछड़ी बेटियां, नवजात के रूप में पालने गृह पर छोड़ दिए गए बच्चों का पालन-पोषण कर नवजीवन दिया जा रहा है। भामाशाहों के सहयोग एवं ट्रस्ट को प्राप्त सहयोग राशि के जरिए नवजीवन की ओर से अब तक कई बेटियों का पुनर्वास करने के लिए पढ़ाई-लिखाई के बाद विवाह भी धूमधाम से किया जा चुका है। जो यहां सालों पहले लावारिश या पालना गृह में मिली थी। यहां विमंदित बच्चों का पुनर्वास करने एवं नयाजीवन देने के लिए सेवा का अनूठा प्रयास चल रहा है। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने गत साल भी रूपचौदस के शाम इस संस्थान में यादगार दिवाली मनाई थी। इस कार्यक्रम में टीवी कलाकार तारक मेहता यानि शैलेष लोढ़ा ने भी पत्रिका टीम के साथ उपस्थित होकर बच्चों का मनोरंजन किया था। तारक मेहता के साथ फोटो खिंचवाकर भी बच्चे बहुत खुश हुए थे। उस यादगार दिवाली पर पत्रिका परिवार की टीम ने नवजीवन परिसर को दीयों व रोशनी से सजाया था।