6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्वकर्मा जयंती 2019 : ऐसे करें भगवान विश्वकर्मा का पूजन, मिलेगी सफलता होगी तरक्की

Vishwakarma Jayanti : Puja vidhi : इस दिन अपने कार्य स्थल पर जैसे- फैक्ट्रियों, कारखानों, लोहे की दुकानों, मोटर गाड़ी की दुकानों, वर्कशाप, सर्विस सेंटर आदि में भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा अर्चना करना चाहिए। जानें विश्वकर्मा जयंती के दिन पूजा विधि-विधान।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Sep 10, 2019

विश्वकर्मा जयंती 2019 : ऐसे करें भगवान विश्वकर्मा का पूजन, मिलेगी सफलता होगी तरक्की

विश्वकर्मा जयंती 2019 : ऐसे करें भगवान विश्वकर्मा का पूजन, मिलेगी सफलता होगी तरक्की

शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती 17 सितंबर 2019 दिन मंगलवार को पूरे देश में मनाई जायेगी। निर्माण, शिल्प शास्त्र के देवता भगवान विश्वकर्मा को “देवताओं का शिल्पकार” माना गया है। विश्वकर्मा जयंती प्रति वर्ष कन्या संक्रांति के दिन के मनाई जाती है। इस दिन हिंदू धर्मावलंबी अपने कार्य स्थल जैसे- फैक्ट्रियों, कारखानों, लोहे की दुकानों, मोटर गाड़ी की दुकानों, वर्कशाप, सर्विस सेंटर आदि में भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा अर्चना करते हैं। जानें विश्वकर्मा जयंती के दिन पूजा विधि-विधान।

गणेश उत्सव के अंतिम बुधवार प्रदोष में ऐसे करें शिव जी और गणपति की पूजा, विघ्नहर्ता का मिलेगा आशीर्वाद

शास्त्रों में उल्लेख आता हैं कि भगवान विश्वकर्मा जी ही सभी पदार्थो के निर्माण किया हैं, जैसे- सभी औद्योगिक घराने, प्रमुख भवन और वस्तुएं, भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका का निर्माण किया, रावण की नगरी लंका का निर्माण किया, स्वर्ग में इंद्र के सिंघासन को बनाया, पांड्वो की नगरी इन्द्रप्रस्थ को बनाया, इंद्र का वज्र भी इन्होने दधीची की हड्डियों से बनाया था, महाभारत काल में हस्तिनापुर का निर्माण किया, जगन्नाथ पूरी में “जगन्नाथ” मंदिर का निर्माण किया, पुष्पक विमान का निर्माण किया, सभी देवताओं के महलो का निर्माण किया, कर्ण का कुंडल बनाया, विष्णु का सुदर्शन चक्र बनाया, भगवान शंकर का त्रिशूल का निर्माण किया, एवं यमराज का कालदंड भी भगवान विश्वकर्मा ने ही बनाया।

पितृ पक्ष 2019 : हमारे पितरों की कुल इतनी श्रेणियां होती है, इनके अनुसार श्राद्ध करने पर प्रसन्न होतें है दिवंगत पितर

भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधि

- विश्वकर्मा जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके श्वेत वस्त्र पहनकर तैयार हो जाए।

- निर्धारित पूजा स्थल पर भगवान विश्वकर्मा की फोटो या मूर्ति स्थापित करें।

- पीले ये सफेद फूलों की माला भगवान विश्वकर्मा को पहनावें।

- सुगंधित धूप और दीपक भी जलावें।

- अब अपने सभी औजारों की एक-एक करके विधिवत पूजा करें।

- भगवान विश्वकर्मा को पंचमेवा प्रसाद का भोग लगाएं।

- हाथ में फूल और अक्षत लेकर शिल्पकार भगवान श्री विश्वकर्मा देव का ध्यान करें।

मंगलवार : दोपहर या शाम में एक बार कर लें ये महाउपाय, हनुमान जी कर देंगे वारे न्यारे

- पूजा करते समय इन मंत्रों का उच्चारण करते रहें।

।। ऊँ आधार शक्तपे नम: ।।

।। ऊँ कूमयि नम: ।।

।। ऊँ अनन्तम नम: ।।

।। ऊँ पृथिव्यै नम: ।।

।। ऊँ मंत्र का जप करे ।

विधि विधान से भगवान विश्कर्मा जी का पूजन करने के बाद उपरोक्त मंत्र से यज्ञ भी करें।

*****************