25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस से बढ़ गई अनूप जलोटा की कमाई, 80 फीसदी तक बढ़ाई फीस

बिग बॉस में आने के बाद जैसे मानो अनूप जलोटा की लॉटरी निकल पड़ी है। बिग बॉस में सुर्खियां बटोरने के बाद अनूप ने अपनी फीस में 80 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है।

2 min read
Google source verification
anup jasleen

बिग बॉस से बढ़ गई अनूप जलोटा की कमाई, 80 फीसदी तक बढ़ाई फीस

नई दिल्ली। किसी जमाने में भजन सम्राट कहे जाने वाले अनूप जलोटा आज बिग बॉस और अपने से 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में हैं। एक दौर था, जब घरों से लेकर मंदिरों तक सिर्फ लोग उनके ही भजन सुना करते थे। अनूप जैसे जैसे फेमस होते गए उनकी कमाई बढ़ती गई। कभी एक भजन के लिए केवल 350 रुपए कमाने वाले अनूप के एक शो का चार्ज बढ़कर 7 से 8 लाख रुपए तक पहुंचा। लेकिन बिग बॉस में आने के बाद जैसे मानो अनूप जलोटा की लॉटरी निकल पड़ी है। बिग बॉस में सुर्खियां बटोरने के बाद अनूप ने अपनी फीस में 80 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है।

इतनी बढ़ गई है फीस

अनूप जलोटा की कमाई का मुख्य जरिया भजन और शो कन्सर्ट ही है। बिग बॉस से पहले अनूप एक शो करने के 7 से 8लाख रुपए वसूलते थे। जो अब बढ़कर 12 लाख से भी ज्यादा हो गई है। वहीं बिग बॉस से कमाई की बात करें तो जलोटा बिग बॉस सीजन 12 के सबसे महंगे प्रतिभागियों में से एक है वो यहां से एक हफ्ते के 45 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं।

क्यों बढ़ाई फीस

अनूप जलोटा बिग बॉस सीजन 12 के सबसे महंगे प्रतिभागी तो हैं ही साथ ही वो सबसे ज्यादा चर्चित भी हैं। इसलिए अब कंपनियों ने उन्हें दोबारा से अप्रोच करना शुरु कर दिया है लिहाजा इसी सफलता को भुनाते हुए अनूप ने भी अपनी चार्ज बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अनूप को स्टार प्लस के धार्मिक शो में एक गाने के लिए 6 से 7 लाख रुपए मिलते थे। वहीं संपत्ति की बात करें तो अनूप के पास कुल 80 करोड़ की संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है।

ये भी पढ़ें

मोदी की मंजूरी के बाद भी S-400 डील टालना चाहते थे अजीत डोभाल

बचत खाते पर सबसे ज्यादा ब्याज देते हैं ये बैंक, ऐसे उठाएं फायदा