scriptअरुण जेटली की वापसी से बढ़ी आस, आम जनता को मिल सकती है बड़ी राहत | arun jaitley retrurns as minister of finance and corporate affairs | Patrika News
कारोबार

अरुण जेटली की वापसी से बढ़ी आस, आम जनता को मिल सकती है बड़ी राहत

अरुण जेटली करीब 3 महीने बाद वित्त मंत्रालय में वापसी कर रहे हैं।

नई दिल्लीAug 23, 2018 / 01:14 pm

Manoj Kumar

Arun Jaitley

फिर वित्त मंत्री बने अरुण जेटली, बड़े वित्तीय फैसले होने की उम्मीद

नई दिल्ली। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को गुरुवार को एक बार फिर वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का पदभार मिल गया। इस संबंध में राष्ट्रपति भवन की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर दिया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार वित्त और कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को दोबारा सौंप दिया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने वित्त और कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय अरुण जेटली को दोबारा सौंपने का निर्देश दिया है। जानकारों का मानना है कि अरुण जेटली के वित्त मंत्री बनने से जल्द ही आम जनता के हित में कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं।
तीन महीने बाद वापसी

वित्त मंत्री अरुण जेटली की 14 मई की दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में किडनी ट्रांसप्लांट की सर्जरी हुई थी। कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद जेटली घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। अब करीब तीन महीने बाद अरुण जेटली दोबारा से वित्त मंत्रालय का कामकाज संभालेंगे। वित्त मंत्री की अनुपस्थिति में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था।
कई बड़े वित्तीय फैसले होने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के अवकाश पर जाने के बाद पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त भार संभाल रहे थे। लेकिन इस दौरान कोई बड़ा वित्तीय फैसला नहीं हुआ था। मानसून सत्र के दौरान भी सरकार या वित्त मंत्रालय की ओर से कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया। अब एक बार फिर अरुण जेटली ने वित्त मंत्रालय का पदभार संभाल लिया है। एेसे में उम्मीद की जा रही है कि जेटली कई बड़े वित्तीय फैसले ले सकते हैं। जानकारों का मानना है कि 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए भी कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

Home / Business / अरुण जेटली की वापसी से बढ़ी आस, आम जनता को मिल सकती है बड़ी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो