scriptAxis Bank की कमाई पर लगा तगड़ा झटका, 1,388 करोड़ रुपए का नुकसान | Axis Bank Q4 Result: Net Loss of Rs 1388 Cr | Patrika News
फाइनेंस

Axis Bank की कमाई पर लगा तगड़ा झटका, 1,388 करोड़ रुपए का नुकसान

एक साल पहली की चौथी तिमाही में 1,505.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था
चौथी तिमाही के दौरान एक्सिस बैंक की कुल आय 20,219.57 करोड़ रुपए रही

Apr 29, 2020 / 10:53 am

Saurabh Sharma

Axis Bank

Axis Bank Q4 Result: Net Loss of Rs 1388 Cr

नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के तीसरे सबसे बड़े लेंडर एक्सिस बैंक ( Axis Bank ) को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बड़ा नुकसान हुआ है। बैंक को चौथी तिमाही में करीब 1388 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। एनपीए ( NPA ) और कंटिनजेंट एक्सपेंसिस के बढऩे की वजह से एक्सिस बैंक को नुकसान ( Axis Bank Q4 Loss ) हुआ है। खास बात तो ये हे कि एक साल पहले समान अवधि में बैंक को 1,505.06 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- सरकार की छूट का उठाया फायदा, 13 लाख PF Account Holders ने निकाले 4685 करोड़ रुपए

बैंक की ओर से जारी किए गए हैं आंकड़े
– मार्च 2020 की चौथी तिमाही में बैंक को कुल आय 20,219.57 करोड़ रुपए रही।
– 2019 में समान अवधि में कुल आय 18,324.31 करोड़ रुपए थी।
– बैंक का 2020 में चौथी तिमाही में एनपीए और आकस्मिक खर्च बढ़कर 7,730.02 करोड़ रुपए हुआ।
– 2019 में समान अवधि में एनपीए और आकस्मिक खर्च 2,711.43 करोड़ रुपए था।
– बैंक को चौथी तिमाही में 1,250.09 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
– 2019 की समान अवधि में बैंक को 1,677.90 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
– बैंक की आय एक साल पहले के 18,950.85 करोड़ रुपए से बढ़कर 20,786.23 करोड़ रुपए पर पहुंची।

यह भी पढ़ेंः- RTI के जवाब से सरकार की बढ़ी सिरदर्दी , Finance Minister ने बताया Defaulters पर कितनी हुई कार्रवाई

एनपीए भी हुआ कम
एक्सिस बैंक की ग्रॉस नॉन पराफॉर्मिंग एसेट्स चौथी तिमाही में कम होकर 4.86 फीसदी रह गया है। जबकि 2019 की चौथी तिमाही की समान अवधि में 5.26 फीसदी था। वहीं बात नेट एनपीए की बात करें तो आलोच्य अवधि में 2.06 फीसदी से कम होकर 1.56 फीसदी रह गया। एक्सिस बैंक ने कोरोना वायरस के बारे में कहा कि इसका बैंक के कामकाज पर कितना असर होगा यह भविष्य के घटनाक्रमों पर निर्भर करेगा, जो बहुत अनश्चित है।

Home / Business / Finance / Axis Bank की कमाई पर लगा तगड़ा झटका, 1,388 करोड़ रुपए का नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो