24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को दिया झटका! लोन लेना हुआ महंगा, अब ज्यादा चुकानी पड़ेगी EMI

Bank Of Baroda hikes MCLR : बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने लोन के ल‍िए सीमांत लागत पर आधारित ऋण दर (MCLR) को 0.15 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। नई दरें आज यानी 12 जुलाई से लागू हो गई है। अब बैंक से मिलने वाले कई प्रकार के लोन पहले से अधिक महंगे हो गए है।

2 min read
Google source verification
Bank Of Baroda hikes MCLR

Bank Of Baroda hikes MCLR

Bank Of Baroda hikes MCLR : देश के एक बड़े सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए एक बार फिर कर्ज (Loan) लेना महंगा कर दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्जिनल कॉस्ट फंड आधारित लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) ने 10-15 बेसिस पॉइंट का इजाफा कर दिया है। नई दरें आज यानी 12 जुलाई से लागू हो गई है। अब बैंक से मिलने वाले कई प्रकार के लोन पहले से अधिक महंगे हो गए है। इसके साथ ही मासिक ईएमआई बढ़ने से लोन लेने वाले ग्राहकों की जेब पर असर पड़ा है। बैंक की तरफ से शेयर बाजार को भेजी गई सूचना में बताया गया 12 जुलाई, 2022 से एमसीएलआर (MCLR) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

छोटे टेन्योर को दी राहत
बैंक ऑफ बड़ौदा ने छोटे टेन्योर को राहत देते हुए एमसीएलआर दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। मसलन, ओवरनाइट या एक महीने की अवधि वाले लोन की ब्याज दर पहले पहले की तरह ही रहेगी।

यह भी पढ़ें- ICICI Direct का शानदार ऑफर, घर बैठे बिना किसी निवेश के हर महीने कमाए हजारों रुपए

पहले से महंगा हुआ कर्ज
इस सरकारी बैंक ने लोन के लिए सीमांत लागत पर आधारित रेट (MCLR) को 0.15 फीसदी का इजाफा किया है। पहले यह 7.50 फीसदी थी। नई नए लागू होने के बाद एमसीएलआर बढ़कर 7.65 फीसदी हो गई है। बैंक के अनुसार, होम, ऑटो और पर्सनल लोन जैसे अधिकांश उपभोक्ता कर्ज महंगा हो गया है।

यह भी पढ़ें- Income Tax Return 2022 : इस तारीख से पहले फाइल करें रिटर्न, मिलेंगे ये बड़े 5 फायदे

जानिए नई ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा का बेस रेट 8.15 फीसदी प्रतिवर्ष है। वहीं, बीपीएलआर (बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट) 12.45 फीसदी प्रतिवर्ष है।
— 1 साल के टेन्योर वाले लोन की ब्याज दर 7.50 फीसदी से बढ़ाकर 7.65 फीसदी।
— 3 महीने वाले लोन का एमसीएलआर 7.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.35 फीसदी।
— 6 महीने वाले लोन की एमसीएलआर 7.35 से बढ़कर 7.45 फीसदी।
— एक महीने के लोन पर पहले की तरह 7.20 और ओवरनाइट लोन पर 6.80 फीसदी।