
नई दिल्ली। रोटोमैक पेन कंपनी के प्रमुख विक्रम कोठारी द्वारा कई बैंकों को कई करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कानपुर में दूसरे दिन भी उन्हीं तीन ठिकानों पर छापेमारी की, जिन पर एजेंसी ने सोमवार को छापा मारा था। सीबीआई ने कोठारी और उनकी पत्नी से आज भी पूछताछ की। सीबीआई ने कहा कि यह छापेमारी कंपनी के निदेशकों के कार्यालय और आवासीय परिसरों में की गई जहां सोमवार को भी छापे मारे गए थे। जांच एजेंसी ने नई दिल्ली में रोटोमैक के निदेशकों के घर और कार्यालय को सील कर दिया है। सीबीआई के मुताबिक ब्याज सहित यह ऋण घोटाला करीब 3,695 करोड़ रुपये का है। सीबीआई ने छापे में घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद होने का दावा किया है। साथ ही इसने विक्रम कोठारी समेत आरोपियों के पासपोर्ट भी अपने कब्जे में ले लिया है। जांच अधिकारियों ने विक्रम कोठारी से पूछताछ भी की।
गलत तरीके से लिया था लोन
Rotomac ने बैंकों से हजारों करोड़ रुपए का लोन विदेश से आयात और निर्यात के नाम पर एडवांस में लिया। जबकि कंपनी विदेश से कुछ भी आयात नहीं करती थी। कंपनी ने आयात के साथ निर्यात का ऑर्डर दिखाकर भी बैंकों से लोन लिया। इसके लिए उसने फर्जी कंपनी का सहारा लिया। इन फर्जी कंपनियों के जरिए अपने एकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देती थी। यह सिलसिला 2008 से जारी था। भारत और दूसरे देशों में ब्याज दर में अंतर के आधार पर निवेश कर भी कमाई की जाती थी। सीबीआइ प्रवक्ता के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा ने रोटोमैक ग्लोबल के निदेशकों पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे 616.69 करोड़ रुपए लोन लिया। उन्होंने कहा कि अन्य मामलों में सीबीआई जांच में जुटी है। इस साजिश में बैंक के भी कुछ अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है। शुरुआती अनुमान लगभग 800 करोड़ रुपये के घोटाले का था, लेकिन सीबीआई जब कोठारी के कानपुर स्थित ठिकानों पर छापा मारने पहुंची, तो पता चला कि वे बैंक ऑफ बड़ौदा समेत सात बैंकों से कुल 2,919 करोड़ रुपए ले चुके हैं। ब्याज समेत यह रकम बढ़कर अब 3,695 करोड़ रुपये हो गई है।
दिल्ली का घर भी सील
दूसरी तरफ ईडी ने सीबीआई की एफआइआर को आधार बनाते हुए केस दर्ज कर लिया है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विक्रम कोठारी की संपत्तियों का पता लगाकर आकलन का काम शुरू कर दिया गया है। बताया जाता है कि कोठारी के दिल्ली स्थित आवास को सील कर दिया गया है।
Updated on:
20 Feb 2018 12:29 pm
Published on:
20 Feb 2018 12:25 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
