
नई दिल्ली।
Cent Kalyani Scheme: महिला उद्यमियों ( Entrepreneurs ) को बढ़ावा देने और उनके स्वयं के रोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। सरकार इन योजनाओं के तहत बैंकों के जरिए महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है। सेंट कल्याणी योजना भी महिला उद्यमियों ( Women Entrepreneurs ) के लिए मददगार साबित हो रही है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ( Central Bank of India ) इस योजना के तहत महिला उद्यमियों को सस्ती दरों पर विशेष ऋण की सुविधा उपलब्ध कराता है। इस योजना के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा महिलाओं को ऋण की डीएचएस योजना का लाभ दिया जाता है। यानी कि महिला अपनी कार्यशील पूंजी, क्रय मशीनरी या उपकरण या अन्य प्रासंगिक व्यावसायिक जरूरतों के लिए आवेदन कर सकती हैं। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को अपने स्वयं के व्यवसाय स्थापित करने या मौजूदा का विस्तार करने में मदद करना है।
सेंट कल्याणी योजना के फायदे
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस इंडस्ट्री में माइक्रो और स्मॉल-स्केल बिजनेस के लिए लोन उपलब्ध कराता है। इसमें हैंडीक्राफ्ट मेकर्स, टेलर्स, डॉक्टर्स, ब्यूटी पार्लर्स, गारमेंट मेकिंग, ट्रांसपोर्ट बिजनेस आदि शामिल हैं।
एक करोड़ तक लोन की सुविधा
सेंट कल्याणी योजना के तहत महिला उद्यमी को एक करोड़ तक लोन की सुविधा दी जाती है। इस योजना के तहत ब्याज दर 9.70% है। अगर महिला अपना नया उद्यम शुरू करना चाहती हैं या फिर उसे संशोधित करना चाहती हैं, तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा उन्हें ऋण की डीएचएस योजना का लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत यह ऋण उन महिला उद्यमियों द्वारा लिया जा सकता है जो गांव, लघु और मध्यम उद्योगों, स्वरोजगार, कृषि खुदरा व्यापार जैसे व्यवसायिक उद्यमों में शामिल होती हैं।
Published on:
07 Oct 2020 01:50 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
