29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में रह जाएंगे सिर्फ 5 PSU Banks, Central Government उठाने जा रही हैं यह बड़ा कदम

केंद्र सरकार देश में 12 बैंकों की जगह सिर्फ 5 सरकारी बैंक करने की तैयारी में विलय के बाद बचे हुए बैंकों का प्राइवेटाइजेशन करने का तैयारी में सरकार

2 min read
Google source verification
Government Banks

Central govt plan to reduce number of psu banks to five from 12

नई दिल्ली। देश के बैंकिंग सिस्टम ( Banking System ) और आम लोगों के लिए यह काफी अहम है। केंद्र सरकार ( Central Govt ) जल्द ही देश में बैंकों की संख्या को घटाने जा रही है। सरकार की ओर से इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में देश में 12 की जगह सिर्फ 5 ही सरकारी बैंक ( PSU Bank ) अस्तित्व में होंगे। फस्र्ट फेज में बैंक ऑफ इंडिया ( Bank of India ), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ( Central Bank of India ), इंडियन ओवरसीज बैंक ( Indian Overseas Bank ), यूको बैंक ( UCO Bank ), बैंक ऑफ महाराष्ट्र ( Bank of Maharashtra ) और पंजाब एंड सिंध बैंक ( Punjab and Sindh Bank ) में सरकार की हिस्सेदारी बेचने ( PSU Bank Disinvestment ) की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-ये Govt देगी Youth को 10 हजार रुपए कमाने का मौका, खोलने जा रही है 2000 Retail Outlet

सरकार तैयार कर रही है प्रपोजल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार के अनुसार देश में सिर्फ चार से पांच बैंक सरकारी बैंक काफी हैं। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार प्राइवेटाइजेशन को लेकर एक नया प्रपोजल लेकर आने वाली है। जिसमें बैंकों की संख्या को कम करने का भी प्रपोजल होगा। इस पूरे प्रपोजल को पहले केंद्रीय मंत्रीमंडल के सामने रखा जाएगा। वैसे इस मामले में फाइनेंस मिनिस्ट्री की ओर से किसी तरह का कॉमेंट नहीं आया है।

यह भी पढ़ेंः-CMIE Report : गांवों में भी बढऩे लगी बेरोजगारी, शहरों में मामूली सुधार, जानिए क्या कहते हैं जानकार

इसलिए सरकार चाहती है बैंकों प्राइवेटाइजेशन
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले के अनुसार कोरोना वायरस की वजह से फाइनेंशियर सिस्टम काफी सुस्त है। जिसकी वजह से देश और सरकार दोनों को फंड की कमी से जूझना पड़ रहा है। जिसकी वजह से सरकार नॉन कोर कंपनी और सेक्टर की परिसंपत्तियों को बेचकर फंड एकत्र करने की योजना बना रही है। वैसे देश की कई सरकारी कमेटियों और रिजर्व बैंक भी कह चुका है कि देश में पांच से ज्यादा बैंकों की जरुरत नहीं है। इसके विपरीत सरकार कह चुकी है कि सरकारी बैंकों में और कोई विलय नहीं देखने को मिलेगा। यानी बैंकों के प्राइवेटाइजेशलन के अलावा सरकार के पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।

यह भी पढ़ेंः-अब E-Commerce Consumers के हाथ लगेगा नया हथियार, जल्द लागू होने वाली हैं New Guidlines

सरकार की ओर से किया गया था ऐलान
वैसे सरकार की ओर से पिछले साल ही देश के 10 सरकारी बैंकों का विलस कर 10 बैंकों में परिवर्तित करने का ऐलान किया था। ताज्जुब की बात तो ये है कि बैंकों का प्राइवेटाइजेशन उस समय सोचा हजा रहा है जब कोरोना वायरस महामारी के कारण बैंकों के एनपीए बढऩे की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस वित्त वर्ष में बैंकों के प्राइवेटाइजेशन का कदम नहीं उठाया जाएगा, क्योंकि मौजूदा समय में कोरोना वायरस की वजह से इकोनॉमी में ठहराव देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से एनपीए दोगुना होने के आसार हैं।