24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोन गुम या चोरी होने पर ना ले टेंशन, फ्लिपकार्ट पर मिलेगा ये ऑफर

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 10 अक्टूबर से बिग बिलियन डे का आगाज होने वाला है।

2 min read
Google source verification
flipkart

फोन गुम या चोरी होने पर ना ले टेंशन,फ्लिपकार्ट पर मिलेगा ये ऑफर

नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 10 अक्टूबर से बिग बिलियन डे का आगाज होने वाला है। इस फेस्टिव सेल के दौरान कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए भारी छूट के साथ अब इंश्योरेंस भी देगी।

फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों को दी नई सौगात
10 अक्टूबर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे का आगाज करने वाली है। इस फेस्टिव सेल में कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर लेकर आने वाली है। लेकिन फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे के दौरान बड़े-बड़े डिस्काउंट के साथ इंश्योरेंस भी देने जा रही है। दरअसल फ्लिपकार्ट जल्द ही बीमा क्षेत्र में कदम रखने वाली है। इसके लिए फ्लिपकार्ट ने पूरी तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़ें - पीएम मोदी शादी शगुन योजना जिसमें बेटियों को मिलेगें 51 हजार रुपए

फ्लिपकार्ट पर मिलेगा फोन इंश्योरेंस
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर बेचे जाने वाले मोबाइल फोन के लिए प्रोटेक्शन प्रोग्राम चलाएगी। फ्लिपकार्ट का कहना है कि कॉरपोरेट एजेंट का लाइसेंस मिलते ही वह बीमा क्षेत्र में प्रवेश कर लेगी। फ्लिपकार्ट बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ इसकी शुरुआत करने वाली है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन-डे बिक्री से इसकी शुरुआत होगी। ये सेल 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगी। लेकिन मोबाइल पर ग्राहकों को छूट का फायदा 11 अक्टूबर से मिलेगा।

यह भी पढ़ें - बिग बॉस से बढ़ गई अनूप जलोटा की कमाई, 80 फीसदी तक बढ़ाई फीस

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मिलेगा इंश्योरेंस
खरीदारी से लेकर बीमा दावा तक की पूरी योजना,फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मिलेगी। तो वहीं दोनों कंपनी की इस नई शुरूआत पर कहना है कि इससे लाखों ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलेगी। ग्राहकों को फोन इंश्योरेंस के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें - एचडीएफसी से करा पाएंगे अपने वाहन के इंश्योरेंस को तुरंत रिनुअल, इस तरह मिलेगी सुविधा