
Yes Bank को दूसरी तिमाही में 74 प्रतिशत का हुआ भारी लाभ, छुआ 225 करोड़ रु का टार्गेट
नई दिल्ली। अगर आपका खाता यस बैंक में हैं और क्रेडिट कार्ड का भुगतान और दूसरे भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो आपके के लिए काफी राहत भरी खबर है। यस बैंक ने अपने ग्राहकों को ट्विट के जरिए जानकारी दी है कि कस्टमर्स अपने क्रेडिट कार्ड के बकाए का भुगतान दूसरे अकाउंट से कर सकते हैं। वहीं बैंक ने IMPS और NEFT जैसी सेवाएं भी शुरू कर दी हैं। आपको बता दें कि बीते सप्ताह आरबीआई की ओर से यस बैंक की सभी सेवाओं को बंद करते हुए उक महीने में 50 हजार रुपए तक की निकासी सीमा लगा दी थी। सोमवार को बैंक के नए प्रशासक की ओर से कहा गया था कि आगामी शनिवार तक बैंक का काम सामान्य हो जाएगा। मुमकिन है कि बैंक पर से सभी प्रतिबंध भी हटा लिए जाएं।
IMPS और NEFT सर्विस शुरू
Yes Bank Tweet के अनुसार IMPS और NEFT जैसी सर्विस को दोबारा से शुरू कर दी गई हैं। बैंक के अनुसार यस बैंक कस्टमर्स दूसरे बैंक अकाउंट्स से भी क्रेडिट कार्ड के ड्यूज का भुगतान कर सकते हैं। वहीं लोन का बकाया भी भुगतान कर सकते हैं। वहीं बैंक के प्रतिबंध के बाद सबसे ज्यादा परेशानी एटीएम में देखने को मिली थी। जो अब पूरी तरह से ठीक हो गई है। बैंक के अनुसार जो आरबीआई ने तय निकासी राशि रखी है उसे निकाल सकते हैं।
प्रशांत कुमार ने दिए थे राहत के संकेत
वहीं सोमवार को यस बैंक के नए प्रशासक प्रशांत कुमार ने मीडिया रिपोट्र्स में राहत संकेत दिए थे। सोमवार को प्रशांत कुमार ने कहा था कि अब यस बैंक कस्टमर्स किसी भी बैंक से रुपया निकाल सकते हैं। वहीं उन्होंने आगामी शनिवार तक और भी राहत देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि एसबीआई के हिस्सेदारी खरीदने का यह मतलब नहीं है कि दोनों बैंकों का मर्ज होने जा रहा है।
Updated on:
11 Mar 2020 12:19 pm
Published on:
11 Mar 2020 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
