
HDFC Bank Cut Base Rate by 55 BPS to 8.10 Percent in Personal Banking, Netbanking
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ( Reserve Bank of India Governor Shaktikant Das ) द्वारा रेपो रेट ( Repo Rate ) में कटौती के बाद देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) ने अपनी ब्याज दरों में बड़ी कटौती कर दी है। अब बैंक के ग्राहकों की ईएमआई काफी कम हो जाएगी। वास्तव में बैंक की ओर से बेस रेट ( Base Rate Cut ) में 0.55 फीसदी की कटौती की है। इस कटौती के बाद सभी तरह के लोन ईएमआई ( Loan EMI ) में 0.55 फीसदी की कमी देखने मिलेगी।
इस तरह से कम होती है आपकी ईएमआई
बैंक के अनुसार एक जुलाई 2010 और 1 अप्रैल 2016 के पहले लिए गए सभी तरह के होम लोन बेस रेट पर टिके हुए हैं। इस संबंध में देश के बैंकों को आजादी मिली हुई है कि वे कॉस्ट ऑफ फंड्स की गणना औसत फंड कॉस्ट के हिसाब से करें या एमसीएलआर के हिसाब से तय करें। जानकारों की मानें तो हर महीने जो किस्त चुकाई जाती है उसमें ब्याज के साथ प्रिंसीपल अमाउंट भी होता है। यह प्रिंसीपल अमाउंट आपके वास्तविक प्रिंसीपल अमाउंट से घटाया जाता है। हर महीने ब्याज की रकम कम और प्रिंसीपल अमाउंट की रकम बढ़ जाती है। ज्यादातर बैंक मंथली रिड्यूसिंग बैलेंस बेस्ड अप्रोच को अपनाते हैं।
रेपो दरों में 40 आधार अंकों की कटौती
शुक्रवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर ने घोषणा करते हुए रेपो रेट में 40 आधार अंक और रिवर्स रेपो रेट में 35 आधार अंकों की कटौती की है। लॉकडाउन पीरियड के दौरान यह दूसरा मौका है तब आरबीआई की ओर से रेपो दरों में बड़ी कटौती की है। इससे पहले मार्च में रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कटौती की थी। इसका मतलब ये हुआ कि एसबीआई लॉकडाउन में ब्याज दरों 1.15 फीसदी की कटौती कर चुका है। वहीं दूसरी ओर आरबीआई की ओर से लोन मोराटोरियम पीरियड को जून से 31 अगस्त 2020 तक के लिए बढ़ा दिया है।
Updated on:
23 May 2020 06:32 pm
Published on:
23 May 2020 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
