29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के गांवों के लिए गेम चेंजर साबित होने जा रहा है एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक ने करीब 3 लाख वीएलई को अपना बैकिंग काॅरेस्पोंडेंट बनाने का निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jul 05, 2018

HDFC

देश के गांवों के लिए गेम चेंजर साबित होने जा रहा है एचडीएफसी बैंक

नर्इ दिल्ली। अगर आप गांव में रहते हैं और कुछ काम करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। भारत के प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक अब आपको विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स के तौर पर काम करने का मौका दे रहा है। आपके पास बैकिंग काॅरेस्पोंडेंट बनने का मौका है। एचडीएफसी बैंक ने करीब 3 लाख वीएलई को अपना बैकिंग काॅरेस्पोंडेंट बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए बैंक ने इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रद्यौगिकी मंत्रालयल के तहत काम करने वाली सीएससी-एसपीवी के साथ समझौता किया है। इसकी घोषणा एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन व एमडी आदित्य पुरी ने की है।

गेम चेंजर साबित होगा एचडीएफसी का यह कदम
एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन व एमडी आदित्य पुरी ने बताय कि 3 लाख वीएलई में से 2.10 लाख ग्राम पंचायत स्तर के हैं। इस समझौते के तहत सीएससी वीएलई एचडीएफसी बैंक के बैकिंग काॅरेस्पोंडेंट के तौर पर काम करेंगे, जिसमें ये बैंक के फाइनेंशियल इन्क्लूजन को प्रोमोट करने का काम करेंगे। इसके साथ ही ये ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सर्विसेज की पहुंच को बढ़ाएंगे। एचडीएफसी की ये पहल विभिन्न स्कीम्स की सब्सिडी को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर उपलब्ध करने में सरकार के लक्ष्य में अपना योगदान देगी। इसलिए एचडीएफसी बैंक के इस कदम को एक गेम चेंजर भी माना जा रहा है।

एक सीएससी से एक वीएलर्इ
नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान के तहत सरकार सभी सरकारी सर्विसेज को लोगों तक सस्ते दर में पहुंचाना चाहती है। इसी के तहत सरकार ने एक सीएससी स्कीम शुरु की थी। इस स्कीम के जरिए देश के ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों में रहने वालों को बिल का पेमेंट जैसी यूटिलिटी सर्विसेज, सोशल वेलफेयर स्कीम, हेल्थकेयर, बैंकिंग व फाइनेंशियल, टेलिकाॅम, एफएमसीजी प्रोडक्ट, एग्रीकल्चर, एजुकेशन से जुड़ी सर्विस और सभी तरह के प्रमाण पत्र आदि के लिए सर्विसेज उपलब्ध कराई जाती हैं। एक सीएससी से एक वीएलई जुड़े होते हैं। इनका काम गांवों और छोटे शहरों में लोगों को ये सारी सर्विस उपलब्ध कराने के साथ उद्यमिता व रोजगार को बढ़ावा देना होेता है।

मिलेगा सभी को फायदा
इस कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रवि शंकर प्रसाद ने कहा, सीएससी वीएलई बैंकिंग काॅरेस्पोंडेंट बनने से गांवों में महिलाओं, बुजुर्गों, और दिव्यांगों को विशेष तौर पर फायदे मिलने की उम्मीद है। वहीं इस पहल से मनरेगा, विधवा पेंशन, दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन आदि विभिन्न सोशल वेलफेयर स्कीम्स के तहत पेमेंट विड्राॅल और डिपाॅजिट सुविधाजनक हो जाएगी। समझौते के तहत एचडीएफसी के बैंकिंग काॅरेस्पोंडेंट बिजनेस फैसिलिटेटर के तौर पर काम करेंगे। बिजनेस फैसिलिटेटर एक यूनीक सुविधा है, जिसे एचडीएफसी सीएससी के जरिए आगे बढ़ाएगा। इससे मर्चेंटस, युवाओं, एंटरप्रेन्योर्स, किसानों और महिलाओं को बैंक से लोन लेने में मदद मिलेगी।