11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोनावायरस होने पर भी नहीं मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम, अगर पूरी नहीं हुई ये शर्तें

कोरोना के लिए कितने तैयार हैं आप कुछ खास कंडीशन में आपका हेल्थ इंश्योरेंस दे सकता है धोखा

2 min read
Google source verification
corona insurance

corona insurance

नई दिल्ली: हालांकि इस वक्त लगभग सभी हेल्थ इंश्योरेंस कोरोना को कवर कर रहे हैं लेकिन आप इंश्योरंस क्लेम कर पाए इसके लिए कुछ शर्तों का पूरा होना बेहद जरूरी है।

24 घंटे हॉस्पिटल में भर्ती होना- हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम के लिए पेशेंट का कम से कम 24 घंटे के लिए अस्पताल में भर्ती होना जरूरी है।

प्लानड हॉस्पिटलाइजेशन- खांसी-बुखार और सांस संबंधी दिक्कत होने पर अगर आप हॉस्पिटलाइजेशन प्लान करते हैं तो भी आपको इंश्योरेंस क्लेम के लिए कंपनी मना कर सकती है।

भारत को एक और झटका, ‘2020 में 5.3 फीसदी हो सकती है भारत की वृद्धि दर’-Moodys

इंश्योरेंस पॉलिसी के वेटिंग पीरियड में कोरोना हेने पर- अगर आपको कोरोना इंश्योरेंस पॉलिसी के वेटिंग के पीरियड के दौरान होता है तो भी आपको इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिलेगा। इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने और उसके लागू होने के बीच के टाइम को वेटिंग पीरियड कहा जाता है। Digit द्वारा स्पेशल कवर लॉन्चि किया गया है। लेकिन उसमें भी 15 दिन का वेटिंग पीरियड दिया गया है।

हाल के दिनों में विदेश यात्रा करने पर- अगर आपने हाल ही में किसी ऐसे देश (चीन, हांग-कांग, साउथ कोरिया, अमेरिका, थाइलैंड, जापान, मकाउ, ताईवान,इटली, सिंगापुर, कुवैत, ईरान) की यात्रा की है जो कोरोना से प्रभावित है तो भी इंश्योरेंस कंपनी आपको क्लेम देने से मना कर सकती है।

लड़खड़ाते बाजार में FD है शानदार इंवेस्टमेंट ऑप्शन, फिक्सड इंटरेस्ट के साथ मिलता है लोन लेने का ऑप्शन

पैनडेमिक या एपिडेमिक होने पर- वैसे नियम के मुताबिक तो World Health Organization (WHO) द्वारा पैनडेमिक या एपिडेमिक घोषित होने पर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी उस बीमारी के लिए क्लेम नहीं देते लेकिन sbi जनरल इंश्योरेंस के अधिकारी ने बताया कि हमारी स्टैंडर्ड पॉलिसी में कोरोना को कवर किया जाएगा। हालांकि कोविड-19 एक पैनडेमिक है और लोगों की जिंदगी पर इसका गहरा असर पड़ रहा है तो हम जितनी हो सकेगी लोगों की मदद करने की कोशिश करेंगे ।