24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएम से 100 की जगह निकले 2000 के नोट, बैंक को हुआ 8,72,000 रुपए का नुकसान

आप जब भी एटीएम में जाते होगे वहां पर जितने पैसों की जरूरत आपको होती होगी आप उतनी राशी एटीएम में डालते होगें और पैसे मशीन से बाहर आ जाते होगें।

2 min read
Google source verification
atm

एटीएम से 100 की जगह निकले 2000 के नोट, बैंक को हुआ 8,72,000 रुपए का नुकसान

नई दिल्ली। आप जब भी एटीएम में जाते होगे वहां पर जितने पैसों की जरूरत आपको होती होगी आप उतनी राशी एटीएम में डालते होगें और पैसे मशीन से बाहर आ जाते होगें । लेकिन बिहार के जहानाबाद जिले में एक शख्स गया तो एटीएम से पैसें निकालने था। लेकिन वहां जाकर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वो चौंक गया। दरअसल एटीएम में तकनीकी समस्या की वजह से बीस गुना ज्यादा पैसे निकलने लगे। इस एटीएम में लोग 100 रुपए का बटन दबा रहे थे। लेकिन निकल 2000रुपए थें।

100 के बदले निकले 2000 के नोट

एटीएम में तकनीकी समस्या का करण यह था की इंजीनियर ने गलती से एटीएम मशीन में 100 के नोट वाली प्लेट में 2000 के नोट डाल दिए थे। वहीं बैंक प्रबंधन ने कहा कि इंजीनियर ने नोटों को सही प्लेट में नहीं रखा। एटीएम से 8,72,000 रुपए की रकम निकाली गई है जिन्होंने एटीएम से गलती से नोट निकाले हैं उन्हीं से इन्हें वसूला जाएगा। ये गड़बड़ी इंडियान बैंक के एटीएम में आई थी।

एटीएम से निलके 8 लाख से ज्यादा रुपए

एटीएम से पैसे निकालने का सिलसिला जब तक नहीं थमा जब तक लोगों ने एटीएम से 2000 रुपए सारे नोट नहीं निकाल लिए। एटीएम में आई इस खड़बड़ी का लोगों ने भी खुब फायदा उठाया और देखते ही देखते एटीम के सामने लोगों की भीड़ लग गई। नोटों के निकलने का सिलसिला रात 9 बजे तक चला। इस दौरान 2000 रुपए के करीब 436 नोट निकाले गए। एटीएम में आई इस गड़बड़ी के कारण बैंक को 872000 रुपए का नुकसान हो गया हैं। एटीएम से 8 लाख से ज्यादा रुपए निकाले जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें-

ट्रेड वाॅर के बीच अमरीका देगा भारत को सौगात, STA-1 दर्जा पाने वाला तीसरा एशियार्इ देश बन सकता है भारत

Jet Airways के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नहीं होगी सैलरी में कटौती

Tech Mahindra लॉन्च करेगी 5G सर्विस, अगले महीने शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट