18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिजीटल गोल्ड में निवेश से कमाई के साथ मिलेगी सुरक्षा, 1 रूपए में भी कर सकते हैं निवेश

10 ग्राम सोने के दाम 55000 रुपये के पार चला गया है। fixed Deposit से 40 फीसदी ज्यादा कमाई है सोने में ऑनलाइन गोल्ड खरीदना है फायदेमंद सिक्योंरिटी की नहीं होगी चिंता

2 min read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Aug 06, 2020

digital gold

digital gold

नई दिल्ली: सोने की कीमते ( gold rates ) लगातार बढ़ती जा रही है जबकि अगर आप बैंकों पर नजर डालें तो सेविंग अकाउंट से लेकर फिक्स्ड डिपॉजिट ( fixed deposits ) तक पर मिलने वाला ब्याज दर ( interest rate on fd ) 5 फीसदी तक रह गया है। तो दूसरी तरफ पहली बार 10 ग्राम सोने के दाम 55000 रुपये के पार चला गया है। ।अगर मुनाफे पर नजर डाले तो आपको पता चलेगा कि गोल्ड से जुड़ी ईटीएफ (Gold ETF) स्कीम में पैसा लगाने वालों को 40 फीसदी तक के रिटर्न मिले हैं। अभी भी कोरोना वायरस की वजह से एक्सपर्ट्स सोने की कीमतों में इजाफा होने की बात कह रहे हैं ऐसे में अगर आप सुरक्षित तरीके से मोटी कमाई करना चाहते हैं और अपने लिए निवेश के ऑप्शन्स ( Investent Options ) की तलाश कर रहे हैं तो Gold आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।

200 अरब डॉलर की कंपनी बनने की राह पर Reliance, 2,300 रुपए से ज्यादा हो सकती है शेयर की कीमत

किस तरह के सोने में करें निवेश ( HOW TO INVEST IN Gold ) - हमारे देश में लोग सोने के जेवर की तरह इस्तेमाल करते हैं न कि निवेश के रूप में, ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या सोने के जेवर में निवेश करना सही है या हमें कुछ और विकल्प देखने की जरूरत है। बल्कि आजकल ऑनलाइन गोल्ड खरीदने का भी ऑप्शन आपके पास है इस तरह के गोल्ड में इंवेस्ट कर आप रेग्युलर कमाई कर सकते हैं। डिजिटल गोल्ड अकाउंट से सोने की खरीद या बिक्री में समय नहीं लगता. इसे कहीं से और किसी भी वॉलेट कंपनी से खरीदा जा सकता है।

हमारे देश में पेटीएम ( Paytm ) , गूगल-पे( Google pay ), फोन-पे ( Phonepe ) जैसी पेमेंट वॉलेट कंपनियां डिजिटल गोल्ड अकाउंट की सुविधा देती हैं। पिछले कुछ समय में इस तरह का निवेश बढ़ा है। सबसे खास बात यह है कि डिजिटल गोल्ड ( Digital Gold ) खरीदने में आपको किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है। डिजिटल गोल्ड में सिर्फ 24 कैरेट के सोने की कीमत में निवेश होता है।

डिजिटल गोल्ड में निवेश काफी सस्ता होता है। डिजिटल गोल्ड में सिर्फ 1 रुपए से निवेश किया जा सकता है।