
Jyotiraditya Scindia has big connection with Yes Bank
नई दिल्ली। देश के बैंकिंग सेक्टर और सियासी हलकों में बड़ी बेचैनी है। बैंकिंग सेक्टर को देखें तो यस बैंक का मामला बीते पांच दिनों से थमने का नाम नहीं ले रहा है। यस बैंक पर प्रतिबंधों से लेकर फाउंडर राणा कपूर पर ईडी की कार्रवाई तक हर रोज नए अपडेट्स देखने को मिल रहे हैं। खबर यह भी है राणा कपूर को ईडी गिरफ्तार भी कर सकती है। वहीं सियासरी हलकों में मध्यप्रदेश से दिल्ली और मोदी-शाह से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम काफी चर्चा में है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं। ताज्जुब की बात तो ये है कि यस बैंक और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों नाम भी एक साथ जुड़े हुए हैं। दोनों के एक बड़ा कनेक्शन सामने आया है। आइए आपको भी बताते हैं...
यस बैंक में है सिंधिया का सेविंग्स अकाउंट
ज्योतिरादित्य सिंधिया का यस बैंक में सेविंग्स अकाउंट है। इस सेविंग अकाउंट में 14,78,413 रुपए जैसी बड़ी रकम है। वास्तव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2019 में गुना लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उस वक्त चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में उन्होंने अपने सभी सेविंग अकाउंट की जानकारी दी थी। जिसमें यस बैंक का भी नाम शामिल है। आपको बता दें कि यस बैंक में कई कांग्रेसी नेताओं के खाते सामने आए हैं। जिसमें कमलनाथ और बाकी बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। वहीं प्रियंका गांधी की पेंटिंग राणा कपूर ने करोड़ों रुपयों में खरीदी थी। जिस पर ईडी प्रियंका के साथ पूछताछ भी कर सकती है।
एसबीआई में ज्योतिरादित्य सिंधिया के तीन अकाउंट
वहीं दूसरी ओर एसबीआई का नाम भी इन दिनों चर्चा में है। इसका कारण है कि यस बैंक के 49 फीसदी खरीदने जा रही है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के तीन अलग-अगल ब्रांचों में अकाउंट हैं। एक अकाउंट दिल्ली ब्रांच में है, जिसमें 2,15,302 रुपए जमा है। दूसरा अकाउंट ग्वालियर में हैं, जिसमें 6,287 और एक अकाउंट शिवपुरी स्थित है, जिसमें 40,30,726 रुपए जमा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर पीपीएफ और सेविंग्स को मिलाकर कुल 10 अकाउंट हैं। जिसमें लाखों रुपए जमा है।
374 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति
ज्योतिरादित्य सिंधिया की कुल संपत्ति की बात करें तो चुनावी एफिडेविट के अनुसार उनके पास 374 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। जिसमें चल संपत्ति के तौर पर उनके पास 45,58,00,236 रुपए दिखाई है। वहीं दूसरी ओर चल संपत्ति की बात करें तो 3,28,98,18,500 करोड़ रुपए की है। जिसमें उनके पास 31,97,70,000 रुपए की हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सेदारी हिंदू अविभाजित परिवार के तहत 2,97,00,48,500 रुपए की है।
Published on:
11 Mar 2020 03:13 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
