
इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास लेने वाले युवराज सिंह हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक
नई दिल्ली।युवराज सिंह का नाम सामने आते ही याद आते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2007 में लगाए उनके 6 गेंदों पर 6 छक्के। वर्ल्ड कप 2011 में उनके द्वारा किया गया प्रदर्शन। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट से भी नवाजा गया। एक समय टीम इंडिया की जीत के लिए उनकी हाफ सेंचुरी के लिए पूरा दुआ मांगता था। क्योंकि जब-जब भी वो टीम के लिए हाफ सेंचुरी बनाते थे, टीम इंडिया जीत दर्ज करती थी। आज शानदार युवी के संयास के बाद क्रिकेट के शानदार युग का अंत हुआ। खैर, युवराज सिंह भले ही क्रिकेट से दूर हो गए हों, लेकिन वो कमाई के मामले में भी उन खिलाडिय़ों से काफी आगे हैं, जो अभी क्रिकेट खेल रहे हैं। युवी कैन नाम का उनका ब्रांड आज लोगों की जुबान पर है। वहीं आज भी वो कई एंडोर्समेंट में कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उनके पास कितनी संपत्ति है और किस तरह से कमाई करते हैं।
करीब 300 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं युवराज सिंह
अगर युवराज सिंह की कुल संपत्ति की बात करें तो करीब 250 से 300 करोड़ रुपए हैं। कभी टीम इंडिया के ग्रेड ए लिस्ट के प्लेयर रहे युवराज सिंह को 2 से 3 करोड़ रुपए सालाना बीसीसीआई की ओर से मिलते थे। उसके अलावा मैच फीस के तौर पर भी लाखों रुपए युवराज सिंह को मिलते थे। वहीं आईपीएल के वो सबसे महंगे खिलाडिय़ों में भी शुमार रहे हैं। 2019 में भी उन्हें मुंबई इंडियंस सालाना 2 करोड़ रुपए में खरीदा था।
करोड़ों का है घर और लग्जरी गाडिय़ों के हैं शौकीन
युवराज सिंह मौजूदा समय में अपनी पत्नी हीजल कीच के साथ चंडीगढ़ में स्थित अपने आलिशान घर में रहते हैं। जिसकी मौजूदा की कीमत 6 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसके अलावा वो महंगी गाडिय़ों का भी शौक रखते हैं। उनके पास बेंटले कांटीनेंटल, ऑडी क्यू5 और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज है। जिनकी कीमत करोड़ों में हैं।
कई एंडोर्समेंट कर चुके हैं युवराज सिंह
युवराज सिंह अपने पीक करियर में कई एंडोर्समेंट भी कर चुके हैं। जिसमें पूमा, एलजी, रिवाइटल नाम के ब्रांड शामिल हैं। जिनसे युवराज सिंह की करोड़ों रुपयों की कमाई हुई है। वहीं उन्होंने बिरला सनलाइफ, वर्लपूल, रीबॉक, आईटीसी क्लासमेट, निप्पो बैटरी, पेप्सी, हीरो होंडा, पैराशूट, जैसे ब्रांड के भी विज्ञापन कर चुके हैं।
यूवीकैन का नाम का वेंचर
युवराज सिंह का युवीकैन नाम का वेंचर भी है। जो ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल है, जिसके साथ सारे ब्रांड जैसे पूमा, रीबॉक, हीरो मोटर्स, ओकलेज नाम के ब्रांड जुड़े हुए हैं। इस वेंचर के माध्यम से युवराज सिंह गरीब कैंसर पीडि़त लोगों के इलाज में मदद भी करते हैं। युवराज सिंह ने इस वेंचर में 50 से 70 करोड़ रुपए का इंवेसटमेंट भी किया हुआ है। उनका कहना है कि कैंसी जैसी गंभीर बीमारी का दर्द मुझे पता है। देश में कई ऐसे लोग हैं जो इस बीमारी का इलाज कराने में असमर्थ हैं। वो उन लोगों की मदद इस वेंचर के माध्यम से करना चाहते हैं।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
10 Jun 2019 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
