
LIC New ChildrenMoney back Policy
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) यानी एलआईसी भारत की सबसे बड़ी और भरोसेमंद बीमा कंपनी है। इस कंपनी में भारत का लगभग हर तीसरा आदमी कुछ ना कुछ बचत स्कीम जरूर लेता है। और एलआईसी की न जाने ऐसी कितनी ही पॉलिसी हैं जैसे लोग अपनी इच्छा अनुसार पसंद करते हैं क्योंकि लोगों के पास जैसा बजट होता है एलआईसी में उस व्यक्ति को उसी समय उसी बजट के अनुसार संबंधित स्कीम उपलब्ध करवाता है।
इस लेख में हम आपको एलआईसी की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप मात्र 150 रुपए प्रतिदिन निवेश कर 14 लाख तक का रिटर्न पा सकते हैं। एलआईसी की यह स्कीम क्या है और इसकी पात्रता क्या है, आप इसे कैसे ले सकते हैं। सारी जानकारी आइए आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं।
न्यू चिल्ड्रल मनी बैक पॉलिसी (LIC New ChildrenMoney back Policy)
दोस्तों हम आपको एलआईसी की जिस पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है न्यू चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी। यह एक नॉन लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है। साथ ही बता दें कि निवेशकों को इसमे गारंटीड रिटर्न और बोनस (Bonus) भी मिलता है।
गौरतलब है कि इसे न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान के नाम से भी जाना जाता है। इस पॉलिसी में आप हर दिन 150 रुपये का निवेश कर सकते हैं, ऐसे में आपकी कुल सालाना रकम 55,000 रुपये बनेगी। इस हिसाब से 25 साल के बाद कुल जमा राशि 14 लाख रुपये होगी और मैच्योरिटी पर मनी बैक के साथ कुल राशि खाताधारक को 19 लाख रुपये मिलेंगे। यहां ध्यान दे कि यह नियम तभी लागू होता है जब बीमा धारक की इस दौरान मौत न हो, अगर आप पैसे वापस नहीं लेना चाहते हैं तो पूरी रकम ब्याज के साथ पॉलिसी की मैच्योरिटी पर आपको मिलेगी।
पॉलिसी जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु
1) इस पॉलिसी के लिए आपके बच्चे के उम्र 0 से 12 साल के बीच होनी चाहिए।
2) बता दें कि 60 प्रतिशत राशि मनी बैक और 40 प्रतिशत मैच्योरिटी पर मिलती है।
3) आप कम से कम 1 लाख रुपये और अधिकतम राशि अपनी जरूरत के अनुसार आप चुनाव कर सकते हैं।
4) इसके परिपक्व होने का समय 25 वर्ष हैं। इसमें आपको मैच्योरिटी की रकम किस्तों में मिलती है
5) बता दें कि बच्चा जब18 साल का होता है तब पहली बार इसका भुगतान किया जाता है।
6) अगर किस्तों का भुगतान नहीं लिया गया है तो ब्याज सहित एकमुश्त रकम मिलती है।
यह भी पढ़े - अगर आपकी उम्र है 18 से 40 तो जल्दी से करा लें पंजीकरण, बुढ़ापे में हो सकता है बड़ा फायदा
Updated on:
05 May 2022 08:32 pm
Published on:
05 May 2022 08:31 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
