
आपके बच्चे बनेंगे लखपति! LIC की New Children's Money Back Plan में करें निवेश
नई दिल्ली।
LIC New Children's Money Back Plan: देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी एलआईसी ( LIC Policy ) निवेशकों की पहली पसंद है, क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित है और यहां आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। एलआईसी हर वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। अगर आप भी बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, तो एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक स्कीम ( LIC New Children's Money Back Plan ) आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। एलआईसी ने इस योजना को खासतौर पर बच्चों को ध्यान में रखते हुए बनाया है।
क्या है LIC New Children's Money Back Plan
एलआईसी न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक योजना नॉन लिंक्ड मनी बैक प्लान है। न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक योजना को बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। एलआईसी न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक योजना में आप मात्र हर रोज 150 रुपये निवेश ( Investment Plan ) कर 19 लाख की मोटी रकम बना सकते हैं।
योजना के फायदे
इस स्कीम के तहत पॉलिसीधारक को सम एश्योर्ड का 20 फीसदी रकम मनी बैक के रूप में मिलती है। मनी बैक की रकम पॉलिसीधारक को 18, 20, 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर मिलती है। इसके अलावा मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड राशि का बची हुई 40 फीसदी राशि बोनस के साथ मिलता है। पॉलिसीधारक की मृत्यु नहीं होने तक ये नियम लागू रहते हैं।
पॉलिसी की जरूरी बातें
एलआईसी न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक योजना में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 0 वर्ष है, जबकि बीमा लेने की अधिकतम आयु 12 वर्ष निर्धारित है। योजना में न्यूनतम बीमा राशि 1,00,00 रुपए निवेश की जा सकती है। वहीं, अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है। इसके अलावा प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।
क्या है कैलकुलेशन
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –सालाना- 55239 (52860+2379) छमाही - 27917 (26715 + 1202) तिमाही - 14108 (13500 + 608) मंथली: 4703 (4500 + 203) वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 151
Published on:
18 Sept 2020 10:57 am
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
