
lic policy
नई दिल्ली: हर एक इंसान आजकल यही सोचता है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए जाएं और बात जब नौकरी पेशा मिडिल क्लास लोगों की आती है तो उनकी सोच सेविंग को इंवेस्ट करने की होती है। सेविंग को अच्छी जगह इंवेस्ट करके वो अपना फ्यूचर सिक्योर करना चाहते हैं। वैसे भी नया फाइनेंशियल इयर शुरू होने वाला है उससे पहले सभी अपने नए इंवेस्टमेंट प्लान कर लेना चाहते हैं ताकि टैक्स में छूट मिल सकें। इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी इंवेस्टमेंट स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें हर दिन 169 रुपए बचाकर आप चंद सालों में 2 करोड़ रुपए के मालिक बन सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं LIC की इस स्कीम के बारे में-
क्या है पूरी स्कीम-
हम बात कर रहे हैं LIC की पॉलिसी जीवन उमंग के बारे में । इस योजना का सबसे बड़ा लाभ ये है कि इस स्कीम में जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी वाली LIC की टैगलाइन एकदम फिट बैठती है। इस स्कीम के तहत पॉलिसी होल्डर को 100 साल की उम्र तक कवर प्रदान किया जाता है। और अगर पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो उस सूरत में उसके परिजनों को पूरी रकम एकमुश्त दे दी जाती है।
3 माह से 55 साल तक की उम्र तक कर सकते हैं निवेश-
LIC की इस योजना में 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र तक इंवेस्ट कर सकते हैं। प्रीमियम की बात करें तो 25000 हजार या उसके गुणाकों में प्रीमियम राशि होगी। जो आपको 15, 20, 25, 30 सालों के विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। यानि आपको कितने साल इंवेस्ट करना है इसका फैसला आप अपने हिसाब से कर सकते हैं।
एक उदाहरण से आप इसे समझ सकते हैं कि अगर 25 साल की उम्र में आप इस पॉलिसी को 30 साल के लिए लेते हैं तो आपको हर दिन 169 के लिहाज से पूरे साल में कुछ 7.50 रुपए देने होंगे । और 55 की उम्र से इस रकम का 8 फीसदी रिटर्न जीवन भर के लिए हर साल मिलता रहेगा। यानि आपको टोटल 20,90,0000 रुपए के रिटर्न्स मिलेंगे।
Updated on:
18 Mar 2020 05:41 pm
Published on:
18 Mar 2020 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
