
No Proposal to Cut Salary of Central Govt Employees: Finance Ministry
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से अफवाहों का बाजार गर्म है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) के कारण केंद्र सरकार ( Central Govt ) के पास केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन देने के लिए रुपया नहीं है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी ( Govt Employees Salary ) नहीं दी जाएगी। अब वित्त मंत्रालय ( Finance Ministry ) की ओर से इस अफवाह पर यह कहकर विराम लगा दिया है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कटौती ( ( Govt Employees Salary Cut ) का उनके पास कोई प्रस्ताव नहीं है।
वित्त मंत्रालय की ओर से दिया गया स्पष्टीकरण
बीते कुछ दिनों से काफी तेजी से इस अफवाह को बल मिल रहा था कि कोरोना वायरस के कारण केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कटौती कर सकती है। अब फाइनेंस मिनिस्ट्री ने ट्वीट पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी। केंद्र ने साफ कर दिया है कि उनके वेतन कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है। वहीं सरकार की ओर से यह भी कि मीडिया में ऐसी खबरों का कोर्अ नहीं है, यह अब कोरी अफवाह है।
कुछ ऐसी थी अफवाह
मीडिया रिपोट्र्स में कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 30 फीसदी तक की कटौती की जा सकती है। इस रिपोर्ट के बाद सरकारी कर्मचारी में यह बात चिंता का विषय बन गया था। मौजूदा समय में हर कोई कर्मचारी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने इस तरह का सपष्टीकरण बीते एक महीने में दूसरी बार दिया है। इससे पहले अप्रैल में अफवाह फैली थी कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में से 20 फीसदी की कटौती की योजना है। जिसके बाद फाइनेंस मिनिस्ट्री ने इसे झूठ करार दिया था।
Updated on:
12 May 2020 12:56 pm
Published on:
12 May 2020 12:55 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
