1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्विस बैंक में अवैध पैसा रखने के मामले में फंसे इस फेमस मैग्जीन के मालिक, करोड़ों की हेराफेरी का मामला

बालपत्रिका चंदामामा के नए मालिक स्विस बैंकों में अवैध पैसा रखने के मामले में फंस गए हैं मुंबई की जियोडेसिक लिमिटेड ने इस प्रतिष्ठित पत्रिका को 2007 में खरीद लिया था

less than 1 minute read
Google source verification
Swiss Bank

स्विस बैंक में अवैध पैसा रखने के मामले में फंसे इस फेमस मैग्जीन के मालिक, करोड़ों की हेराफेरी का मामला

नई दिल्ली। दशकों पुरानी बालपत्रिका चंदामामा के नए मालिक स्विस बैंकों में अवैध पैसा रखने के मामले में फंस गए हैं। मुंबई की जियोडेसिक लिमिटेड ने इस प्रतिष्ठित पत्रिका को 2007 में खरीद लिया था। कंपनी के तीन निदेशकों के खिलाफ धन के हेर-फेर और अन्य वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें: PNB की नई स्कीम, 10 हजार रुपए निवेश करने से 111 दिन बाद मिलेंगे इतने ज्यादा पैसे


स्विट्जरलैंड के संघीय कर विभाग ने लिया ये निर्णय

स्विट्जरलैंड ने स्विस बैंकों में इन तीनों के खातों के संबंध में प्रशासनिक सहयोग देने की सहमति व्यक्त की है। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, स्विट्जरलैंड के संघीय कर विभाग ने पांच मार्च को जियोडेसिक लिमिटेड और इसके तीन निदेशकों प्रशांत शरद मुलेकर, पंकजकुमार ओंकार श्रीवास्ताव और किरण कुलकर्णी के बैंक खातों के संबंध में प्रशासनिक सहयोग देने का निर्णय किया है।

यह भी पढ़ें: देश के सबसे बड़े निवेशक ने जताया मोदी पर भरोसा, कहा- नरेंद्र मोदी फिर बन सकते हैं देश के प्रधानमंत्री


30 दिन के भीतर की जा सकती है अपील

स्विट्जरलैंड के कानून के अनुसार कर विभाग के निर्णय के खिलाफ 30 दिन के भीतर अपील की जा सकती है। इससे पहले विभाग ने कंपनी और तीनों निदेशकों के मामले में 30 अक्टूबर 2018 को भी सहयोग का निर्णय लिया था। उक्त निर्णय को चुनौती दिए जाने के बाद विभाग ने फिर से सहयोग का निर्णय लिया है। इससे संकेत मिलता है कि पहले की गयी अपील टिकने योग्य प्रमाणों पर आधारित नहीं थी।

(यह खबर न्यूज एजेंसी फीड से प्रकाशित की गर्इ है। पत्रिका बिजनेस ने इसमें हेडलाइन के अतिरिक्त कोर्इ बदलाव नहीं किया है।)


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।