30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Fasal Bima Yojana: 20 लाख किसानों के खाते में आएंगे 4688 करोड़, आप भी करें आवेदन

-PM Fasal Bima Yojana: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं। -13 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( PMFBY ) की शुरुआत हुई थी।-इस योजना के अंतर्गत सरकार बेमौसम की मार या किसी प्राकृतिक आपदा से किसानों की फसल खराब होने की स्थिति में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। -मध्य प्रदेश के 20 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 4,688 करोड़ रुपये मिलेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Naveen Parmuwal

Sep 08, 2020

PM Fasal Bima Yojana 4688 crore will transfer to farmers account

PM Fasal Bima Yojana: 20 लाख किसानों के खाते में आएंगे 4688 करोड़, आप भी करें आवेदन

नई दिल्ली।
PM Fasal Bima Yojana: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं। 13 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( PMFBY ) की शुरुआत हुई थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार बेमौसम की मार या किसी प्राकृतिक आपदा से किसानों की फसल खराब होने की स्थिति में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। हालांकि, किसानों को इसका फायदा तब ही मिलेगा जब वह फसल बीमा योजना के लिए पहले से रजिस्टर किया हो। मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को कहा कि राज्य के 20 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 4,688 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह राशि 16 सितंबर को किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस में 5 हजार रुपये जमा कर पा सकते हैं 8 लाख, ये हैं पूरी स्कीम

20 लाख किसानों को मिलेगा फायदा
पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक क्लिक से वर्ष 2019 के फसल बीमा का बकाया राशि करीब 4,688 करोड़ रुपये 20 लाख किसानों के खातों में भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नामांकन की तारीख बढ़ाकर 7 सितंबर कर दी गई थी।

11 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान अपनी फसल का बीमा करा सकता है। यह योजना देश के हर राज्य में लागू है। केंद्र सरकार ने वित्तीय बजट 2020-21 में 11 करोड़ किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Manohar Jyoti Yojana: अब बिजली का बिल होगा आधा, सरकार दे रही सोलर प्लांट पर सब्सिडी

कैसे करें आवेदन
आप भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट http://agri-insurance.gov.in/Login.aspx पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
ऑनलाइन फॉर्म में अपनी डिटेल भरें।
इसके बाद आपको भूमि और बैंक की जानकारी देनी होगी।
इस तरह आप अपना फॉर्म भर सकते हैं।

अकाउंट कैसे बनाएं?
अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो सबसे पहले आपको वेबसाइट http://agri-insurance.gov.in पर ऑनलाइन अकाउंट बनाना होगा।
इसके लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा और सभी जानकारियों को भरना होगा।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद वेबसाइट पर आपका अकाउंट बन जाएगा।