scriptPM Jan Dhan Account में सरकार भेज रही है पैसा, आप भी ऐसे खुलवाएं खाता | pm jan dhan yojana account know benefits how to apply process | Patrika News

PM Jan Dhan Account में सरकार भेज रही है पैसा, आप भी ऐसे खुलवाएं खाता

Published: Sep 15, 2020 01:58:06 pm

Submitted by:

Naveen

-Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: 2014 में जन धन योजना ( PM Jan Dhan Account ) की शुरूआत हुई थी। -इस योजना के तहत सरकारी योजनाओं ( PM Modi Scheme ) का फायदा लोगों के सीधे बैंक खाते में पहुंचता है। -प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अब तक 40 करोड़ से ज्यादा खाते खुल चुके हैं। -प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट में कई सारे फायदे मिलते हैं।

नई दिल्ली।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: 2014 में जन धन योजना ( PM Jan Dhan Account ) की शुरूआत हुई थी। इस योजना के तहत सरकारी योजनाओं ( PM Modi Scheme ) का फायदा लोगों के सीधे बैंक खाते में पहुंचता है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अब तक 40 करोड़ से ज्यादा खाते खुल चुके हैं। प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट में कई सारे फायदे मिलते हैं। ऐसे में आप भी इस योजना से जुड़कर लाभ उठा सकते हैं। खास बात है कि आप बिना दस्तावेजों के प्रधानमंत्री जन धन स्मॉल अकाउंट खुलवा सकते हैं।

Pashu Kisan Credit Card : पशु खरीद पर बिना गारंटी के मिलेगा 1.60 लाख रुपए तक का लोन, 57 हजार लोगों के आवेदन हुए स्वीकार

क्या है प्रधानमंत्री जन धन स्मॉल अकाउंट?
आपको बता दें कि जन धन योजना के तहत खोले गए स्मॉल अकाउंट की अवधि 12 महीने की होती है। यानी कि आपको एक साल तक खाते में सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इसके बाद आप दस्तावेज जमा करा अपने खाते को जीरो बैलेंस अकाउंट में तब्दील हो कर सकते हैं। जन धन स्मॉल अकाउंट में आप साल भर में अधिकतम 1 लाख रुपये ही जमा कर सकते हैं। खाते में 50,000 रुपये से अधिक रकम जमा नहीं करा सकते। महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा की निकासी नहीं की जा सकती। हालांकि, इस खाते में आपको सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री जनधन योजना के फायदे ( Benefits of PM Jan Dhan Account )
प्रधानमंत्री जनधन योजना खातों में न्यूनतम बैलेंस की कोई बाध्यता नहीं है। इसमें जमा राशि पर ब्याज, दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा, लाभार्थी की मौत होने पर 30,000 रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए सीधी मदद मिलती है। खाताधारक को 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।

Central Bank का बड़ा तोहफा, अब Home Loan और Auto Loan हुआ और सस्ता, जानें Latest Interest Rates

कैसे खुलवा सकते हैं पीएम जनधन खाता
जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड के अलावा केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी कोई पहचान पत्र काम में ले सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो